Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana Crime: मामूली बहस और तेजधार हथियार से रेत दिया दोस्त का गला, 12 से ज्यादा लोगों ने किया हमला

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 12:44 PM (IST)

    लुधियाना में पुरानी रंजिश के चलते ग्यासपुरा पार्क के पास कृष्णा थापा नामक एक युवक की तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक और हमलावर पहले दोस्त थे लेकिन उनमें अनबन चल रही थी। बहस के बाद हमलावरों ने कृष्णा पर हमला किया। परिवार ने कार्रवाई की मांग करते हुए चौकी शेरपुर के आगे धरना प्रदर्शन किया।

    Hero Image
    मामूली बहस और तेजधार हथियार से रेत दिया दोस्त का गला (File Photo)

    संवाद सहयोगी, लुधियाना। ग्यासपुरा पार्क के नजदीक शनिवार की रात करीब 11 बजे एक दर्जन से अधिक लोगों ने एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय कृष्णा थापा के रूप में हुई है। जोकि मूल रूप से नेपाल के रहने वाले था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार हमला करने वाला युवक और कृष्णा थापा पहले आपस में दोस्त हुआ करते थे। लेकिन किसी कारण उनमें अनबन चल रही थी।

    शनिवार की शाम करीब 7:00 बजे पहले दोनों में बहस हुई और करीब 11:00 बजे हमला कर दिया गया। कार्रवाई को लेकर मृतक युवक के परिवार ने चौकी शेरपुर के आगे धरना प्रदर्शन भी किया।