Ludhiana Crime: नवरात्र के छठे दिन मुश्ताकगंज चौक पर फेंका मिला कन्या का भ्रूण, मामला दर्ज कर छानबीन शुरू
Ludhiana Crime नवरात्रि के छठे दिन जहां हर तरफ मां की पूजा अर्चना की जा रही है। उसी बीच सोमवार तड़के मुश्ताक गंज चौक में कन्या का भ्रूण मिलने से सनसनी दौड़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।