Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana Covid Cases Update: काेराेना का खतरा फिर बढ़ा, 21 अप्रैल के बाद पहली बार कैंसर पीड़ित महिला की मौत

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 07:57 AM (IST)

    Ludhiana Covid Cases Update जिले में काेराेना का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है। शुक्रवार को कोरोना को काई नया मरीज नहीं मिला लेकिन एक महिला संक्रमित ने दम तोड़ दिया। इससे प्रशासन और सेहत विभाग में हड़कंप है।

    Hero Image
    Ludhiana Covid Cases Update: जिले में काेराेना का खतरा कम हाेने का नाम नहीं ले रहा है।

    जासं, लुधियाना। Ludhiana Covid Cases Update: जिले में काेराेना का खतरा कम हाेने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को कोरोना को काई नया मरीज नहीं मिला, लेकिन एक महिला संक्रमित ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के अनुासर 21 अप्रैल के बाद जिले में कोरोना से मौत हुई है। कोरोना से दम तोड़ने वाली महिला ढंडारी की रहने वाली थी। 48 साल उसकी उम्र थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला को कोरोना के अलावा कैंसर भी था। वह पिछले एक सप्ताह से इलाज के लिए एसपीएस अस्पताल में भर्ती थी। जिले में अब कोरोना से 2281 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि 109951 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 107657 संक्रमित कोरोना को मात दे चुके हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लाेगाें से अपील की है कि शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें। इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकाें में जाने से गुरेज करें।

    आइएमए ने साइकिल रैली निकाली

    लुधियाना। विश्व साइकिल दिवस पर आइएमए ने एक साइकिल रैली निकाली। रैली को आइएमए अध्यक्ष डा. बिमल कनिश और डा. कुलवंत सिंह ने कैनाल रोड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दाैरान डा. बिमल कनिश ने कहा कि साइकिल चलाने से मानव शरीर के लिए अत्यधिक स्वास्थ्य लाभ होते हैं। यह पाकेट फ्रेंडली होने के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ एक बेहतरीन इक्वलाइजर भी है।

    उन्होंने कहा कि सरकार को साइकिल चालकों के लिए सड़कों को सुरक्षित बनाने के प्रयास करने चाहिए। डा. कुलवंत सिंह ने कहा कि साइकिल चलाने से हृदय सहित पूरे शरीर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर डा. करमवीर गोयल, डा. पवन ढींगरा, डा. दलजीत सिंह, डा. अमित मोदगिल, डा. विधु मोदगिल, डा. मंदीप सिंह सेठी व डा. गुरदास सिंह आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें-Punjab Poltics: गुरमेल सिंह होंगे संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए आप के उम्मीदवार, सीएम भगवंत मान ने की घोषणा