Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana Covid Cases Update : लुधियाना में कोरोना से एक मरीज की मौत, चार नए मामले आए सामने

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Fri, 17 Sep 2021 09:49 AM (IST)

    लुधियाना में कोरोना केसों की संख्या 87516 तक पहुंच गई है और अब तक जिले में कोरोना से 2100 लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं अब तक 85388 लोगो करोना को मात दे स्वास्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 28 एक्टिव केस चल रहे है।

    Hero Image
    लुधियाना में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में वीरवार कोरोना के चार नए मामले आए हैं जोकि जिला लुधियाना से ही संबंधित रहे। वहीं इस दिन कोरोना से एक मौत भी हुई है। दम तोड़ने वाला 35 वर्षीय पुरूष है जोकि गांव मेहरबान से सबंधित रहा। यह मरीज चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती था। जिला लुधियाना में कोरोना केसों की संख्या 87516 तक पहुंच गई है और अब तक जिले में कोरोना से 2100 लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं अब तक 85388 लोगो करोना को मात दे स्वास्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 28 एक्टिव केस चल रहे है। 25 संक्रमित इस समय होम आइसोलेशन में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेंटिलेटर पर इस समय कोई मरीज नहीं है। वीरवार सेहत विभाग की तरफ से 9348 सैंपल्स कोरोना जांच के लिए भेजे गे। सेहत विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि अच्छा नागरिक बनने में अपना योगदान दें। कोरोना गाइडलाइंस को फालो करें, भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से गुरेज करें, मास्क पहने और दो गज की दूरी बनाए रखें। दूसरी तरफ ब्लैक का इस समय एक एक्टिव केस चल रहा है। ब्लैक फंगस के अब तक 162 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 89 लुधियाना के तथा 73 अन्य जिलों के हैं। वहीं ब्लैक फंगस से 19 मौतें भी हो चुकी है जिसमें लुधियाना के आठ लोग थे।