Ludhiana Covid Cases Update : लुधियाना में 44 दिन बाद 24 घंटे में मिले 34 कोरोना पाजिटिव, 79 स्कूलों के 5000 छात्रों के सैंपल लिए
Ludhiana Covid Cases Update कोरोना के अचानक बढ़े मामलों ने सेहत विभाग और जिला प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है। स्कूलों में छात्रों के कोरोना की चपेट मे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में धीरे-धीरे बढ़ते कोरोना के मामलों से तीसरी लहर की आहट शुरू हो गई है। बुधवार को जिले में कोरोना के 34 पाजिटिव मामले सामने आए हैं। 26 जून के बाद पहली बार 24 घंटे में इतने पाजिटिव केस मिले हैं। कोरोना के अचानक बढ़े मामलों ने सेहत विभाग और जिला प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है। स्कूलों में छात्रों के कोरोना की चपेट में आने से इसी चेन लंबी होने की आशंका भी बढ़ गई है। कोरोना के रोज मिलने वाले मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही सक्रिय केस बढ़कर 100 तक पहुंच गए हैं। इनमें से 62 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। पिछले हफ्ते में सक्रिय केस कम होकर 30 रह गए थे।
वहीं, सेहत विभाग ने बुधवार को जिले के विभिन्न स्कूलों में 2100 छात्रों के सैंपल लिए हैं। इनमें 1500 सैंपल सरकारी स्कूलों के छात्रों के और 600 सैंपल निजी स्कूलों के छात्रों के लिए हैं। दो दिन में सेहत विभाग 79 स्कूलों के पांच हजार छात्रों के सैंपल ले चुका है। कैलाश नगर के जिस सरकारी हाई स्कूल में मंगलवार को नौवीं व दसवीं कक्षा के 12 छात्र पाजिटिव मिले थे वहां सेहत विभाग की टीम बुधवार को सैंपल लेने नहीं पहुंची। स्कूल का स्टाफ सेहत विभाग की टीम का इंतजार करता रहा।
दोपहर के समय प्रिंसिपल बलविंदर कौर ने सेहत विभाग की टीम को फोन किया तो पता चला कि आठ टीमें पाजिटिव पाए गए छात्रों के परिवार व मोहल्ले में सैंपल लेने कैलाश नगर व उसके आसपास के इलाकों में भेजी गई हैं। वीरवार को टीम स्कूल में सैंपल लेने के लिए आएगी। प्रिंसिपल बलविंदर कौर का कहना है कि जिस समय 12 छात्र पाजिटिव पाए गए थे उस समय 169 छात्र स्कूल आए थे। इनमें से 40 छात्र तो पाजिटिव पाए गए बच्चों के साथ पढ़ते हैं। सेहत विभाग की टीम को सबसे पहले छात्रों और स्कूल के स्टाफ के सैंपल लेने चाहिए थे।
सिविल सर्जन डा. किरण आहलुवालिया ने रात आठ बजे जिले के सभी एसएमओ के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। एसएमओ को निर्देश दिए गए कि वह अपने एरिया में आने वाले स्कूलों की सैंपलिंग पर पूरी नजर रखें। अगर किसी स्कूल में कोरोना के मामले सामने आते हैं तो वहां तुरंत टीम भेजकर सैंपल लिए जाएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।