Ludhiana Covid Cases Update : लुधियाना में कोरोना के 37 नए मामले आए सामने, दो मरीजों की मौत
Ludhiana Covid Cases Update लुधियाना में शनिवार कोरोना के 37 नए मामले आए हैं जिनमें 32 जिले और पांच अन्य जिलों से संबंधित रहे। कोरोना से अभी तक 2081 मौतें भी हो चुकी है। शनिवार 412 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया।
लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Covid Cases Update लुधियाना में शनिवार कोरोना के 37 नए मामले आए हैं जिनमें 32 जिला लुधियाना और पांच सैंपलों की रिपोर्ट अन्य जिलों से संबंधित रही। वहीं कोरोना से दौ मौतें भी हुई है जिनमें एक लुधियाना और एक जिला मुक्तसर से संबंधित हैं। लुधियाना में दम तोड़ने वाली शिमलापुरी की साठ वर्षीय महिला है। जिला में कोरोना केसों की संख्या अब तक 86856 हो गई है। वहीं कोरोना से अभी तक 2081 मौतें भी हो चुकी है। शनिवार 412 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया। दूसरी तरफ 84346 लोग कोरोना को मात देकर स्वास्थ्य हो चुके हैं और स्वास्थ्य रिकवरी रेट 97.11 प्रतिशत हो गया है।
इस समय कोरोना के 429 एक्टिव केस चल रहे हैं। 330 लोग होम आइसोलेशन में है जबकि 16 लोग सरकारी और 52 मरीज प्राइवेट अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं। वेंटिलेटर पर 13 मरीज रहे जिनमें पांच लुधियाना और आठ अन्य जिलों के हैं। पिछले चौबीस घंटों में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना जांच के 10586 सैंपल्स लिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।