Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में दूसरे दिन भी काेराेना ब्लास्ट, डाक्टर और नर्स सहित 28 मरीज पाजिटिव; विशेषज्ञाें ने दी बड़ी चेतावनी

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jan 2022 09:39 AM (IST)

    Ludhiana Covid Cases Updateः शुक्रवार को पाजिटिव पाए गए लोगों में एक डाक्टर और एक नर्स भी शामिल हैं। सेहत विभाग के अनुसार इससे पहले 11 अगस्त को जिले में एक दिन में 36 कोरोना पाजिटिव सामने आए थे जिनमें से 34 जिले से संबंधित थे।

    Hero Image
    लुधियाना में लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में 28 पाजिटिव। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Covid Cases Updateः नए साल के आगमन से पहले ही कोरोना के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है। जिले में शुक्रवार को भी 28 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 18 लोग लुधियाना जिले के रहने वाले हैं। यही नहीं इनमें से भी 16 संक्रमित शहर के रहने वाले हैं। दस संक्रमित दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में 20 से अधिक पाजिटिव मिले हैं। वीरवार को 21 कोरोना पाजिटिव सामने आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को पाजिटिव पाए गए लोगों में एक डाक्टर और एक नर्स भी शामिल हैं। सेहत विभाग के अनुसार इससे पहले 11 अगस्त को जिले में एक दिन में 36 कोरोना पाजिटिव सामने आए थे, जिनमें से 34 जिले से संबंधित थे। हालांकि उस समय मिले 34 संक्रमित 8600 सैंपलों की जांच में सामने आए थे लेकिन शुक्रवार को केवल 2543 सैंपलों की रिपोर्ट में 28 पाजिटिव मिले हैं। जिले में पाजिटिविटी रेट भी बढ़कर 0.70 प्रतिशत तक पहुंच गया है। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर अब 80 तक पहुंच गई है।

    माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 11 हुई

    न्यू प्रेम नगर, सुखमणि एन्क्लेव, जनपथ विलास, फतेहगंज बाबा थान सिंह चौक, किचलू नगर, बसंत नगर, माया नगर, सिविल लाइन, महाराजा रणजीत सिंह नगर, मध्यपुर सिधवांबेट और अग्र नगर स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी को तीसरी लहर की आहट कहा जा सकता है। सीएमसी अस्पताल के कम्यूनिटी मेडिसन विभाग के हेड डा. क्लारेंस जे सैमुअल का कहना है कि राज्य के कई जिलों में पिछले दो तीन दिन से कोरोना के मामले अचानक बढ़ गए हैं। यह कहा जा सकता है कि ये कोरोना की तीसरी लहर की आहट है। लोगों ने सतर्कता नहीं बरती तो जनवरी से दूसरे सप्ताह से कोरोना के मामले एकदम तेजी से बढ़ेंगे।

    99.93 प्रतिशत लोगों को लगी पहली डोज

    ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोग पहुंच रहे हैं। कई घंटे कतार में खड़े हो रहे हैं। शुक्रवार को 10 हजार 658 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें से दो हजार 619 लोगों ने पहली और आठ हजार 39 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। जिले में 18 साल से अधिक उम्र की वैक्सीन लगवाने योग्य 26 लाख 32 हजार लोगों में से 99.93 प्रतिशत को पहली डोज लग चुकी है।