वैल्कम पैलेस में सिल्क व काटन प्रदर्शनी शुरू
वैल्कम पैलेस सराभा नगर में लाइफस्टाइल एग्जिबीशन शुरू हुई।

जासं, लुधियाना : वैल्कम पैलेस सराभा नगर में लाइफस्टाइल एग्जिबीशन शुरू हुई। इस प्रदर्शनी में सिल्क व काटन के उत्पाद में हर उम्र व हर आयु वर्ग के लोगों के लिए खास है। गर्मी के मौसम में खुद को बचाने के लिए सूदिग फैब्रिक्स पर हल्के शेड्स, लाइट एंब्रायड्री और लाइट प्रिट्स सभी को पसंद आते है। इस प्रदर्शनी में लगे 30 स्टाल्स में काटन व सिल्क का रनिग फैब्रिक और कुर्तियां, डिजाइनर सूट्स व साड़ियां की बड़ी रेंज है। इनके अलावा यहां असेसरीज अलग अलग तरह की डिजाइनर ज्यूलरी, प्लेन और आक्सिडाइज्ड सिल्वर ज्यूलरी भी है। वहीं होम डेकोर में कलरफुल काटन बेडशीट्स और गर्मी के लिए कई वैरायटी कोटा डोरिया राजस्थान का ट्रेडिशनल फैब्रिक है, जो गर्ल्स के बीच काफी लोकप्रिय है। यह फैब्रिक इको फ्रेंडली होता है। आरी व नीडल वर्क से तैयार कश्मीरी काटन व प्योर क्रेप सूट्स, सिल्क की कुर्तियां व जैकेट्स और प्लाजो के भी खूब डिजाइन है। राजस्थान की लाख से बनी ट्रेडिशनल चूड़ियां । इन पर मोती और कलर्ड स्टोंस का वर्क इन्हें और कलरफुल बनाता है। असाम की सिल्क साड़ियां। इनपर कसूती, वर्ली, कांथा, मधुबनी, ढकाई और ब्लॉक प्रिट का वर्क है यह पहनने में बेहद सोबर लगती है। कलरफुल फैब्रिक के पैच वर्क से तैयार बेडशीट्स, कुशन, पिल्लो.कवर्स और जूट के हैंडबैग भी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।