केंद्र की तानाशाही नीतियों के कारण व्यापार का हर वर्ग दुखी : मो. गुलाब
गिल रोड लोहा मार्केट की तरफ से तजिदर धवन (वाइस चेयरमैन व्यापार सेल पीपीसीसी) की अध्यक्षता में मीटिग का आयोजन किया गया।

जागरण संवाददाता, लुधियाना : गिल रोड लोहा मार्केट की तरफ से तजिदर धवन (वाइस चेयरमैन व्यापार सेल, पीपीसीसी) की अध्यक्षता में मीटिग का आयोजन किया गया। मीटिग में मुख्य रूप से मोहम्मद गुलाब (वाइस चेयरमैन बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कार्पोरेशन ) पहुंचे जिनका व्यापारी वर्ग द्वारा स्वागत किया गया। मीटिग में उद्योगपतियों की ओर से व्यापार संबंधित विचार विमर्श किया गया व आ रही परेशानियों संबंधी अवगत कराया गया। गुलाब ने कहा कि जनता को गुमराह कर देश की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार की कमजोर और तानाशाही नीतियों का खामियाजा आज राज्य का व्यापारी भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि पहले पंजाब राज्य को भाजपा के चहेते शिअद बादल सरकार ने जम कर व्यापारी वर्ग और जनता का शोषण कर पंजाब का खजाना खाली किया और उसके उपरांत भी केंद्र सरकार सिर्फ कार्पोरेटिव घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए छोटे व्यापारियों ओर व्यापार को खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य में जब कांग्रेस पार्टी की कैप्टन सरकार ने सत्ता संभाली उस समय राज्य का खजाना खाली था परंतु अपनी विकास नीतियों के चलते कैप्टन सरकार ने राज्य में व्यापार को एक नई दिशा दी वहीं व्यापार वर्ग में कई योजनाएं भी लागू की। इस अवसर पर सुरिदर मलिक, कनवल नरूला, निक्की रियात, सुरजीत ग्रेवाल, सुरिदर गोयल आदि उपस्थित हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।