वर्षा के बाद पानी-पानी हुआ लुधियाना, सड़क में फंसा ट्रक तो कहीं धंसी स्कूल बस, तस्वीरों में देखें महानगर का हाल
Heavy Rain In ludhiana वर्षा के चलते बच्चों को स्कूल और आम आदमी को दफ्तर जाने में दिक्कत हुई। कुछ जगहों पर सड़कें सीवरेज के लिए उखड़ी होने के कारण उनमें वाहन भी फंस गए। बता दें शहर में देर रात से ही तेज से मध्यम वर्षा हो रही है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर में देर रात शुरू हुई वर्षा का सिलसिला अभी तक जारी है। झमाझम वर्षा से शहर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। निचले इलाकों में पानी भर गया है। इतना ही नहीं कई घरों में भी पानी चला गया है। इसके अलावा सड़कों पर भी पानी जमा है। इससे वाहन चालकों को दिक्कत आ रही है।
शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में जलभराव
लुधियाना में वर्षा के बाद सड़क में फंसा ट्रक।
वर्षा के चलते बच्चों को स्कूल और आम आदमी को अपने दफ्तर जाने में दिक्कत हुई। कुछ जगहों पर सड़कें सीवरेज के लिए उखड़ी होने के कारण उनमें वाहन भी फंस गए। बता दें कि, शहर में देर रात से ही तेज से मध्यम वर्षा हो रही है। इससे दमोरिया पुल, ढोलेवाल चौक, फिरोजपुर रोड, माडल टाउन, हैबोवाल, ट्रांसपोर्ट नगर, समराला चौक, चंडीगढ़ रोड, ढंढारी कलां, फोकल प्वाइंट, कंगनवाल, डाबा रोड, गिल रोड, न्यू कुंदन पुरी, शिवपुरी इत्यादि शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में जलभराव का आलम है।
अस्पताल के पास सड़क में फंस गया ट्रक
हैबोवाल के पास लाइफ लाइन अस्पताल वाली पुली।
निगम ने कई जगह सीवरेज डालने के लिए सड़कें खोद रखी हैं। उनमें वर्षा का पानी जमा होने के बाद वाहन भी फंस गए हैं। लाइफ लाइन अस्पताल के पास सड़क में ट्रक फंस गया है। इसके अलावा हैबोवाल की मुख्य पुली पर बुड्ढा दरिया के साथ बनी सड़क भी सीवरेज के लिए खोदी गई थी। वहां पर एक स्कूल बस एवं एक कार धंस गई।
शहर में वर्षा के बाद हालत काफी खराब
वेरका मिल्क प्लांट के साथ बना हुआ अंडरपास।
इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर की हालत भी खस्ता है। वहां पर भी जगह-जगह पानी जमा हो गया है। इससे ट्रकों के आवागमन में भी दिक्कतें आ रही हैं। शहर में वर्षा के बाद हालत काफी खराब हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- Punjab Weather Update: पंजाब के कई शहराें में दूसरे दिन भी जमकर बरसा मानसून, जनजीवन अस्त-व्यस्त; कई इलाकाें में जलभराव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।