Ludhiana Coronavirus Vaccination: लुधियाना में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज, जानें आज कितनी जगह हाेगा टीकाकरण
Ludhiana Coronavirus Vaccination जिले में काेराेना का खतरा कम हाेने के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई है। वीरवार को 202 सेंटर्स पर कोविशील्ड तथा दो सेंटर्स पर को-वैक्सीन लगेगी। इसकाे लेकर लाेगाें में खासा उत्साह है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Ludhiana Coronavirus Vaccination: जिले में काेराेना का खतरा कम हाेने के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज हाे गई है। वीरवार को 202 सेंटर्स पर कोविशील्ड तथा दो सेंटर्स पर को-वैक्सीन लगेगी।
यहां लगेगी कोविशील्ड
दुरगेशवरी स्कूल भगत सिंह नगर, गीता माता मंदिर शिवपुरी, गुरु रविदास गुरुद्वारा भाउरी, डेरा राधास्वामी नूरवाला रोड, सावन पब्लिक स्कूल काली सड़क, बाबा बालक नाथ मंदिर नानक नगर, सेक्टर-32 के भोला कालोनी, यूसीएचसी सुभाष नगर, टिब्बा रोड सत्संग घर, आरसी ताजपुर रोड डिस्पेंसरी, यूपीएचसी महाराना प्रताप नगर, हैप्पी रंधावा आफिस, सुखदेव नगर के प्राइमरी स्कूल, सेक्टर-39 मोती नगर गली नंबर 11, कृति नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, शिवाजी नगर के बाबा लाल दयाल मंदिर, किदवई नगर के बाबा शिवचंद स्कूल, गणेश नगर के गणेश मंदिर, स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थियों के लिए मोबाइल टीम, गुरुद्वारा हरगोबिंद सभा इस्लाम गंज, जैन सनातक धर्मशाला, सनातम विद्या मंदिर स्कूल, कुंदनपुरी डिस्पेंसरी, खालसा कालेज, प्रताप माडल हाई स्कूल हैबोवाल, जीजीएन पब्लिक स्कूल रोज गार्डन, एससीडी गवर्नमेंट कालेज, यूपीएचसी ढोलेवाल, यूपीएचसी भघवान नगर, ग्यासपुरा के मंडी मक्कड़ कालेनी, विश्वकर्मा कालोनी के दुर्गामंदिर, गुरुद्वारा गुरु गोबिंद सिंह जी अजीत नगर, अर्बन हेल्थ सेंटर डीएमसी शिमलापुरी, यूपीएचसी जनता नगर, धर्मशाला चेत सिंह नगर, श्री दुर्गामाता मंदिर गिल रोड, ओल्ड पेपर मिल जनता नगर, लक्ष्मी नारायण मंदिर बीआरएस नगर, सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल माडल ग्राम, सनातन मंदिर माडल टाउन, यूपीएचसी अब्दुलापुर बस्ती, राम लाल भसीन स्कूल दुगरी, यूसीएचसी जवद्दी, यूपीएचसी सुनेत, जगराओं के सिविल अस्पताल, सरकारी गल्र्स स्कूल, सरकारी स्कूल लड़के, खन्ना के सिविल अस्पताल, गुरूद्वारा रामदास साहिब खालसा रोड, सरकारी स्कूल जीटीबी मार्केट, लेडी अस्पताल, माडल टाउन डिस्पेंसरी, समाराला के एसडीएच, कंग मोहल्ला, विश्वकर्मा गुरुद्वारा, रायकोट के वाल्मिकी मंदिर गुरु नानक पुरा, गुरुद्वारा श्री जोरावर सिंह, माछीवाड़ा के जीपीएस मलमाजरा, शेरपुर बेट, बेदों बेट, कौंके, पोवाट, मानेवाल, जस्सोवाल, बुर्ज पोवाट, डेहलों के एचडब्ल्यूसी जस्सड़, जसपाल बांगड़, टिब्बा, पोहीर, पायल के सीएचसी, पीएचसी गांव रामपुर, एचडब्ल्यूसी जवद्दी, जरगारी, गांव बाड़ेवाल, गांव रोल, गांव दीप नगर, हठूर के एचडब्ल्यूसी डौलां, पीएचसी कौंके कलां, गांव हांसकला, कोठे पोना, कमालपुरा, रसूलपुर, मलाह, दाला, देहरका, मालाक, गागरा, मानूके, गांव रूमी, शेरजंग, कूमकलां के सीएचसी, गांव बहादुरके, कोशल कालोनी, बीरमी, पीएचसी लाडोवाल, एचडब्ल्यूसी अयाली खुर्द, सीरा, भैणी साहिब, इस्सेवाल, भट्टियां दाहा, बग्गा खुर्द, जस्सियां, चौंता, मत्तेवाड़ा, खेरा बेट, एचडब्ल्यूसी बूथगढ़, , बोंकार गुजरां, जोनेवाल, भागपुर, नूरपुर बेट, शैलू भैणी, गांव काका, हियातपुरा, राधा स्वामी सत्संग घर गऊघर, राधा स्वामी सत्संग घर कादियां, सुधार के मनुखता दी सेवा हस्नपुर, ओरोबिंदो कालेज, मोबाइल टीम अयाली कलां, न्यू राजगुरू नगर, गुरूद्वारा साहिब देतवाल, एडब्ल्यूसी तुगल, एचडब्ल्यूसी साहोली, रक्बा, जोहलां, लोहाटबदी, दद्दाहूर, बस्सियां, बुर्ज हरि सिंह, नथोवाल, पक्खोवाल के सीएचसी, गांव ताजपुर, गांव दाद, गांव मीमा सिंह वाला, गांव घुंगराना, ब्रमपुर, गौंदवाल, जस्सोवाल, दूल्लो कलां, ठाठ कैले, शाहजेद, रंगुवाल, भैणी दरेदा, एसकेएस कालेज सराभा, डेरा ब्यास ललतों कलां, बुरज हाकिम, बालोवाल, साहनेवाल के महादेव नगर लोहारा, फौजी कालोनी शेरपुर, सरपंच जंडयाली, द लार्ड ब्लेस स्कूल, पुरानी मंडी, सीएचसी, डेरा ब्यास मुंडिया, डेरा ब्यास लोहारा, मोनुपुर के रोहनो खुर्द, राहोन, ईशानपुर, भदला, बाहोमाजरा, नीलो, ललोरी कलां, मादपुर, छावा, राजेवाल, घुंगराली सिक्खां, बरथलां रंधावन, सिधवां बेट के सीएचसी, भऊंदड़ी, गुरुद्वारा साहिब खंजरवाल, बाजुराग, तलवंडी कलां, सरकारी प्राइणरी स्कूल मादेपुरा, एचडब्ल्यूसी गिद्दडविंडी, गालिब खुर्द, सवद्दी कलां, गालिब कलां, कनिया हुसैनी, पुरैन, हंबड़ा, सरकारी स्कूल बांगिया, बउरियां दा डेरा, एचड्ब्लयूसी वालीपुर कलां, मलौद के बेर कलां, पंधेर खेरी, टिंबरवाल, कुलार, भिखी, खुल्ली खुर्द, एचडब्ल्यूसी सिहा दौद, और सीएचसी, लुधियाना सिटी के ईएसआई माडल अस्पताल और पीएयू में कोविशील्ड वैक्सीन लगेगी।
यहां लगेगी कोवैक्सीन
- यूपीएचसी माडल टाउन
- सीएचसी डेहलों
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।