Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: लुधियाना में कहां-कहां हो रही मंगलवार काे वैक्सीनेशन, जानिए पूरी डिटेल

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Tue, 18 May 2021 08:32 AM (IST)

    Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST 45 साल से ज्यादा उम्र के जिन लोगों ने कोवैक्सीन की पहली डोज ली है उन्हें सुनेत स्थित सरकारी डिस्पेंसरी अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर माडल टाउन मदर एंड चाइल्ड अस्पताल चंडीगढ़ रोड सिविल अस्पताल लुधियाना और सिविल अस्पताल खन्ना में कोवैक्सीन लगेगी।

    Hero Image
    शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद वैक्सीनेशन को लेकर मारामारी। (फाइल फाेटाे)

    लुधियाना, जेएनएन। Ludhiana Covid Vaccination Centers LIST: शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद वैक्सीनेशन को लेकर मारामारी जारी है। 18 से 44 वर्ष के लोगों को जिले में 35 सेंटरों पर वैक्सीनेशन की जाएगी। 45 साल से ज्यादा उम्र के जिन लोगों ने कोवैक्सीन की पहली डोज ली है, उन्हें सुनेत स्थित सरकारी डिस्पेंसरी, अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर माडल टाउन, मदर एंड चाइल्ड अस्पताल चंडीगढ़ रोड, सिविल अस्पताल लुधियाना और सिविल अस्पताल खन्ना में कोवैक्सीन लगेगी। हालांकि जिन लोगों ने कोविशील्ड ली है, उन्हें अभी इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी कोविशील्ड पहुंची नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    मंगलवार को इन सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन

    -सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेखेंवाल

    -चणनदेवी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलेम टाबरी

    - गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल नूरवाला रोड

    -गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल इंद्रापुरी

    -ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ रोड

    -गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सुखदेव नगर, जमालपुर

    -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल इस्लामिया माधोपुरी

    -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मल्टीपरप्ज केसरगंज

    -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुंदनपुरी

    -गवर्नमेंट मेरिटोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिविल लाइन

    -गवर्नमेंट हाई स्कूल हैबोवाल कलां

    -गवर्नमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलेवाल,

    -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट मंगल सिंह

    -गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल शिमलापुरी

    -सेक्रेर्ड हार्ट स्कूल बीआरएस नगर

    -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फार ब्वायज जवाहर नगर कैंप

    -पक्खोवाल इंडोर स्टेडियम

    -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज जगराओं

    -एएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल जरग चौक खन्ना

    -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंडीगढ़ रोड समराला

    -हेलथ एंड वेलनेस सेंटर किला हंस

    -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी ब्वायज स्कूल मलौद

    -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फार गर्ल्स माछीवाड़ा

    -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानुपुर

    -जीएचजी खालसा कालेज गुरुसर सुधार

    -सब सेंटर पायल

    -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कूमकलां

    -गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल भैणी साहिब

    -प्राइमरी हेल्थ सेंटर लाडोवाल

    -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरसाल

    -गवर्नमेंट सीनियरसेकेंडरी स्कूल भूंदड़ी

    -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गालिब कलां

    -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहारा

    -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल साहनेवाल

    -गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेहलो।

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner