लुधियाना में गैंगस्टर गोपी लाहौरिया के नाम पर व्यापारी से मांगी 20 लाख की फिरौती, अलर्ट पर पुलिस
लुधियाना के मॉडल टाउन में एक व्यापारी से गैंगस्टर गोपी लाहौरिया के नाम पर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। पीड़ित वैभव शर्मा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस धमकी देने वाले नंबरों की डिटेल्स निकलवा रही है।

संवाद सहयोगी, लुधियाना। गैंगस्टर गोपी लाहौरिया बता माडल टाउन के एक कारोबारी को धमकियां देकर 20 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई। कारोबारी का आरोप है कि जब उसे दो अलग-अलग नंबरों से फोन करके जान से मारने की धमकियां मिली तो उसने शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई।
थाना माडल टाउन की पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला पुलिस ने शास्त्री नगर माडल टाउन नजदीक जीटीबी अस्पताल निवासी वैभव शर्मा के बयानों पर दर्ज किया है।
थाना माडल टाउन के एसएचओ जसविंदर सिंह ने बताया कि कारोबारी वैभव शर्मा का राजगुरु नगर के इलाके में इलेक्ट्रानिक सामान का शोरूम है। उसे कुछ दिन पहले एक विदेशी नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने बताया कि वह गोपी लाहौरिया बोल रहा है।
उसने कारोबारी को कहा कि उसे 20 लाख रूपए देने हाेंगे नहीं तो वह उसे जान से मार देगा। पीडित ने पहले तो समझा कि शायद उससे कोई मजाक कर रहा है। जब उसे एक अन्य विदेशी नंबर से फोन आया और उसे धमकियां दी जाने लगी तो वह शिकायत लेकर तुरंत पुलिस के समझ पेश हुआ।
पुलिस का कहना है कि जिन नंबरों से फोन आए हैं उनकी डिटले निकलवाई जा रही है। जिसके बाद ही स्पष्ट होगा कि फोन करने वाला गैंगस्टर गोपी लाहौरिया है या कोई और। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है ताकि हकीकत का पता लग सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।