फेसबुक पर दोस्ती के बाद हुआ प्यार, शादी का झांसा देकर ठगे 25 लाख
लुधियाना के एक युवक से इंग्लैंड की एक युवती ने फेसबुक पर दोस्ती कर ली और बाद में उससे प्यार का नाटक किया। उसने शादी का झांसा देकर युवक से 25 लाख रुपये इग लिये।
जेएनएन, लुधियाना। इंग्लैंड कर एक युवती ने सोशल साइट फेसबुक पर यहां के एक व्यक्ति से दोस्ती कर ली। उसने दोस्ती के बहाने उसे प्यार के जाल में फांस लिया। बाद में युवती ने उसे शादी करने का झांसा दिया और करीब 25 लाख रुपये ठग लिया। अब पीडि़त व्यक्ति ने पुलिस में श्ािकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने युवती सहित 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मामला शहर के बस्ती जोधेवाल थाना में दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी पंकज मेहरा, एमडी अमीर, दीपक कुमार, अविनाश उपाध्याय, उत्तराखंड निवासी अरविंदर सिंह, सरदारपुर कॉलोनी निवासी राजेश कुमार, अरुणाचल प्रदेश निवासी रमेश दास, बरेली निवासी अमित शर्मा और युवती मैरी ग्रीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ेें: अमृतसर घूमने आई लड़की से गेस्ट हाउस में टैक्सी चालक ने किया दुष्कर्म
पुलिस ने यह मामला न्यू बसंत विहार कालोनी निवासी पंकज कुमार की शिकायत पर दर्ज किया है। पंकज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोशल साइट फेसबुक पर उसकी दोस्ती मैरी ग्रीन नामक लड़की से हो गई। लड़की ने खुद को इंग्लैंड की निवासी बताया। दोनों की फेसबुक पर चैटिंग शुरू शुरू हो गई। धीरे-धीरे उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
पंकज ने बताया कि युवती ने उससे कहा कि वह उससे शादी करना चाहती है। पंकज भी इसके लिए तैयार हो गया। युवती ने उससे कहा कि वह शादी कर पंकज को इंग्लैंड बुला लेगी। इसके लिए युवती ने 25 लाख रुपये की मांग की। जब पंकज ने युवती द्वारा बताए गए लोगों के खातों में 25 लाख रुपये डाल दिए।
पंकज ने बताया कि इसके बाद युवती ने उससे चैटिंग बंद कर दी। बाद में पंकज को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद युवती सहित 11 लोगाें के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।