Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में लायन सफारी, जंगल में लें पिकनिक का मजा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jun 2017 11:05 AM (IST)

    लुधियाना के में अब लोग दक्षिण अफ्रीका की तरह लायन सफारी का मजा ले सकेंगे। लुधियाना से 12 किलोमीटर दूर मत्तेवाड़ा में 125 एकड़ में लायन सफारी के प्रोजेक्ट पर काम जारी है।

    लुधियाना में लायन सफारी, जंगल में लें पिकनिक का मजा

    लुधियाना, [राजेश शर्मा]। पंजाब समेत आसपास के राज्यों के लोग अब लुधियाना के मत्तेवाड़ा के जंगलों में लायन सफारी का मजा ले सकेंगे। लुधियाना से 12 किलोमीटर मत्तेवाड़ा के जंगल में बनाए गए नेचर पार्क में 125 एकड़ में लायन सफारी के प्रोजेक्ट पर काम जारी है। दो हजार एकड़ में फैले जंगल के 10 एकड़ के हिस्से में बोटेनिकल गार्डन, 1.75 एकड़ में बटरफ्लाई पार्क का निर्माण करवाया गया है। वहीं जंगल के एक सेक्शन में एलिफेंट राइड को अंतिम रुप दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    125 एकड़ में बनेगा लाइन सफारी, गुजरात से लाए जाएंगे आठ शेर

    विभाग की मंजूरी मिलते ही एलिफेंट राइड जल्द शुरु होगी। योजना मुताबिक मामूली शुल्क देकर हाथी की सवारी के साथ जंगल में घूम रहे जानवरों को देखने के रोमांच का मजा लिया जा सकेगा।1.75 एकड़ हिस्से को बटरफ्लाई पार्क बनाया गया है। प्रदेश के पहले बटरफ्लाई पार्क में विभिन्न किस्मों की हजारों तितलियों को आकर्षित करने वाले पेड़-पौधे व रस का इंतजाम देहरादून की विशेष नर्सरी से किया गया है। इस पार्क का माहौल व तापमान तितलियों के अनुकूल ही रखा गया हैं। पौधे व इनके रस से खिंची हुई तितलियों के झुंड सुबह व शाम यहां देखे जा सकते है।

    बॉटेनीकल गार्डन के प्रत्येक पौधे पर बारकोड

    10 एकड़ में फैले बॉटेनिकल गार्डन में  पांच सौ ज्यादा जड़ी बूटियों वाले पौधे लगाए गए हैं जिनसे असाध्य रोगों का भी इलाज संभव है। वन विभाग अधिकारियों का कहना है कि नेचर पार्क का मकसद है लोगों को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जंगल की अहमियत से अवगत करवाना है। प्रत्येक पौधे पर बॉरकोड लगा है।  मोबाइल से फोटो लेने लेकर संबधित साइट पर जाते ही पौधे संबधी विस्तार रिपोर्ट आपके मोबाइल पर होगी। वहीं एक विशाल तालाब में बत्तखों को भी रखा गया है।

    कैफे और विजिटर रूम भी

    विजिटर की सहूलियत के लिए कैफे, विजिटर रुम का इंतजाम भी किया जा रहा है। दरिया सतलुज के किनारे फैले दो हजार एकड़ जंगल में अब सैर संभव होगी। वन विभाग ने हाथियों के लिए शेलटर सहित सभी व्यवस्था पूरी कर ली है। अगले महीने से यह सुविधा शुरु कर दी जाएगी।

    गुजरात से लाए जाएंगे आठ शेर

    नेचर पार्क का दूसरा सबसे बड़ा आकर्षण होगा लायन सफारी। इसके लिए जंगल के लगभग 125 एकड़ के हिस्से को दस फीट उंची दीवार से कवर किया जा रहा है। गुजरात से शेर लाने का प्रोसेस शुरु हो चुका है जो दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। डिवीजनल फॉरेस्ट आफिसर विशाल चौहान बताते हैं कि फाइल प्रोसेस में हैं। मंजूरी मिलते ही शेरों को लुधियाना लाया जाएगा।
     
    'नेचर पार्क तैयार, अब लायन सफारी की तैयारी'

    '' मत्तेवाड़ा के जंगल में नेचर पार्क को देखने बहुत से लोग आने लगे हैं। कैफेटेरिया व विजिटर रुम तैयार करवाया जा रहा हैं। जल्द ही एलिफेंट राइड शुरु हो जाएगी। इसके बाद लायन सफारी प्रोजेक्ट पूरा करवाया जाएगा।

                                                                                             - प्रितपाल सिंह, रेंज आफिसर वन विभाग।