पंजाब में बायोगैस फैक्ट्री के विरोध में धरने बैठे लोगों पर लाठीचार्ज, 20 किसान नेता हिरासत में; पुलिस ने खदेड़ा
पंजाब के अखाड़ा गांव में बायोगैस फैक्ट्री के विरोध में धरने पर बैठे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। मनजीत सिंह धनेर समेत 20 किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर उनके टेंट भी उखाड़ दिए। विरोध के बाद भी लोग दोबारा धरने पर बैठ गए हैं। इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और अब 30 अप्रैल को हाई कोर्ट में सुनवाई है।

संवाद सहयोगी, जगराओं। गांव अखाड़ा में लगाई जा रही बायो गैस फैक्ट्री के विरोध में जारी धरने को समाप्त करवाने के लिए पुलिस शनिवार सुबह चार बजे दल बल लेकर पहुंची। इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले किसान नेता मनजीत सिंह धनेर, बलराज सिंह कोट उमरा, बूटा सिंह चकर के अलावा 20 किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना जोधा ले गई।
पुलिस ने खदेड़ा, उखाड़े टेंट
सुबह के समय धरने पर कम लोग होने के कारण पुलिस ने उन्हें आसानी से खदेड़ दिया और टेंट उखाड़ दिया और ट्रक में भरकर सामान ले गए। जैसे ही पुलिस कार्रवाई की भनक गांव में मिली तो बड़े स्तर पर लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। पुलिस द्वारा वहां से लोगों को खदेड़ दिया।
30 अप्रैल को फिर से हाई कोर्ट में सुनवाई
अब 30 अप्रैल को फिर से हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई है। जैसे ही पुलिस संख्या थोड़ी कम हुई है तो लोग फिर वही पहले वाले स्थान फैक्ट्री के नजदीक धरना लगाकर बैठ गए। पुलिस बल अभी भी वहां पर तैनात हैं और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।डीआईजी ने की आपरेशन की अगुआईगांव अखाड़ा में हुए आपरेशन की अगुआई डीआइजी विलंबरी जगदले द्वारा की गई।
मौजूद रहे यह अधिकारी
मौके पर पुलिस जिला लुधियाना देहात के एसएसपी डॉक्टर अंकुर गुप्ता के अलावा तीन अन्य जिलों के एसएसपी, एडीसी, एसडीम तथा पांच जिलों से पुलिस फोर्स के 500 के करीब कर्मचारी मौजूद रहे। इसके अलावा मौके पर हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तीन दमकल गाडिय़ां, दस खाली बसें और एंबुलेंस के प्रबंध भी किए गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।