Ludhiana News: मोहाली रैली के लिए रवाना हुआ कुल हिंद किसान सभा का काफिला, एमएसपी कानून बनाने की मांग
Ludhiana News पंजाब के किसान अब किसान संगठन केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली किसान आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ मनाने के लिए एक कार्यक्रम के लिए कुल हिंद किसान सभा का तहसील स्तरीय काफिला आज रायकोट से रवाना हुआ।
संसू, रायकोट (लुधियाना)। Ludhiana News: संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली किसान आंदोलन की दूसरी वर्षगांठ मनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम के लिए कुल हिंद किसान सभा का तहसील स्तरीय काफिला आज रायकोट से रवाना हुआ। इस मौके प्रदेश महासचिव बलजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि किसानों के संघर्ष के अंत में जिन मांगों को मोदी सरकार ने लिखित रूप में स्वीकार कर लिया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया। उन्हें फिर से संघर्ष शुरू करने की आवश्यकता प्रतीत होती है।
उन्होंने कहा कि स्वीकृत मांगों में केंद्र सरकार एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी के लिए एमएसपी कानून बनाने, किसान संघर्ष के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमों को खारिज करने, बिजली अधिनियम 2020 को वापस लेने पर सहमत हुई थी, लेकिन इतना समय निकल जाने के बावजूद मोदी सरकार इन मांगों को पूरा करने के लिए कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है। लिहाजा अब किसान संगठन केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। जिसकी शुरुआत गुरुद्वारा अंब साहिब मोहाली के समीप राज्य स्तरीय विशाल रैली से हो रही है।
यरे रहे माैजूद
इस मौके पर अध्यक्ष रणधीर सिंह ढेसी, फकीर चंद दद्दाहूर, मुख्तियार सिंह जलालदीवाल, लाभ सिंह भैनी, हरदेव सिंह जोहला, श्याम सिंह भैनी, निर्मल सिंह, गुरमीत सिंह तलवंडी, गुरजीत सिंह, बलविंदर सिंह ढिल्लों व इंद्रजीत सहित बड़ी संख्या में नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-लूटपाट को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्य काबू
लुधियाना: थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस ने शहर में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को काबू कर उनके पास से 12 मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद किया है। जानकारी देते हुए एएसआइ सुखजीत सिंह ने बताया कि वह त्रिकोनी पार्क मेन रोड श्रंगार सिनेमा के पास पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे कि उन्हें सूचना मिली कि दो युवक हथियार दिखाकर लूट व झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और वह त्रिकोनी पार्क के पास मौजूद हैं। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवराज सहोता निवासी वाल्मीकि मोहल्ला दरेसी और सोनू निवासी भूखड़ी कलां को काबू कर उनके पास से 12 मोबाइल फोन व झपटमारी में इस्तेमाल किया जाने वाला मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।