Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में कोटक महिंद्रा बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को मारी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 08:38 PM (IST)

    लुधियाना में कोटक महिंद्रा बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने बैंक के अंदर ही खुद को गोली मार की आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 5 क ...और पढ़ें

    Hero Image
    लुधियाना में कोटक महिंद्र बैंक के खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर के भाईबाला चौक में कोटेक महिंद्रा बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को गोली मारकर हत्या कर ली है। उसका शव बैंक के अंदर स्ट्रांग रूम के पीछे बने बाथरूम में पड़ा मिला है। पुलिस ने गेट तोड़कर शव को बाहर निकाला है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिमलापुरी की मौड़ कालोनी का रहने वाला भुपिंदर सिंह पिछले कुछ समय से कोटेक महिंद्रा बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाम साढ़े सात बजे वह बाथरूम में गया और खुद को गोली मार ली। रात आठ बजे जब दूसरा सिक्योरिटी गार्ड मौके पर आया तो उसने भुपिंदर सिंह को लापता पाया और बैंक का गेट खुला हआ था। उसने अंदर जाकर देखा तो भुपिंदर का शव बाथरूम में देखा और इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलने के बाद एसीपी सिविल लाइन हरीश बहल और थाना डिवीजन नंबर-5 से इंस्पेक्टर विजय कुमार मौके पर पहुंचे ओर मामले की जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम की सहायता से मामले की जांच की जा रही है। एसीपी हरीश बहल ने बताया कि अभी इस संबंधी कुछ भी नहीं बताया जा सकता है। शव को बाहर निकालने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


    सांप के डसने से चार वर्षीय बच्ची की मौत

    श्री माछीवाड़ा साहिब। गांव लुबाणगढ़ में चार वर्षीय मासूम बच्ची शीतल की सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक शीतल की माता अनीता देवी ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए हैं कि उसका परिवार गांव लुबाणगढ़ स्थित एक पोल्ट्री फार्म पर रहता है। बीती रात 12 बजे के करीब उसकी लड़की शीतल को सांप ने डंस लिया। जिस पर स्वजन उसे लेकर माछीवाड़ा के सिवल अस्पताल लेकर आए। डाक्टरों ने लड़की शीतल की गंभीर हालत को देखते लुधियाना में रैफर कर दिया गया, जहां आज उसकी मौत हो गई। सहायक थाणेदार सिकंदर राज ने बताया कि लड़की शीतल का पोस्ट मार्टम करवा लाश वारिसों को सौंप दी गई है।