Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिअद यूथ विग की रैली में शामिल होने वालों का किसानों ने किया विरोध, महिलाओं ने दिखाई चूड़ियां

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 06 Apr 2021 08:05 PM (IST)

    शहर में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल बादल के यूथ विग की ओर से रैली का आयोजन किया गया जिसमें शामिल होने जा रहे पार्टी नेताओं एवं वर्करों का हलवारा में किसानों ने विरोध किया और महिलाओं ने चूड़ियां दिखाईं।

    Hero Image
    शिअद यूथ विग की रैली में शामिल होने वालों का किसानों ने किया विरोध, महिलाओं ने दिखाई चूड़ियां

    जेएनएन, रायकोट : शहर में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल बादल के यूथ विग की ओर से रैली का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होने जा रहे पार्टी नेताओं एवं वर्करों का हलवारा में किसानों ने विरोध किया और महिलाओं ने चूड़ियां दिखाईं। हलवारा में भारतीय किसान यूनियन एकता (डकौंदा) और भारतीय किसान यूनियन उग्रराहां का नेतृत्व में पहुंचे किसानों और महिलाओं ने लुधियाना-बठिडा राज मार्ग पर जोरदार विरोध किया और चूड़ियां दिखा कर उनको कोसा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के प्रधान कुलदीप सिंह रत्तोवाल, सुखविन्दर सिंह रत्तोवाल, बलविन्दर सिंह, जतिन्दर सिंह हलवारा ने कहा कि किसान पिछले चार महीने से ज्यादा समय से खेती सुधार कानूनों को रद्द करवाने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। परन्तु दूसरी तऱफ शिरोमणि अकाली दल अपनी राजनीति चमकाने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह लोग उस समय कहां थे, जब बरगाड़ी अध्याय हुआ, श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की बेअदबी हुई। किसान नेताओं ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल का रैलियों में शामिल होना सिर्फ दिखावा है। इस मौके सुरजीत सिंह नंबरदार, अवतार सिंह, सुखविन्दर सिंह, जगतार सिंह, राजा झज्ज टूसा, गुरदीप सिंह धालीवाल, मनजीत गिल, दीपा,बाबा बलराज सिंह टूसा, बलविन्दर सिंह, दलजीत कौर प्रधान रत्तोवाल, बेअंत कौर, लखविन्दर कौर, साजनप्रीत कौर, जोबनप्रीत कौर आदि समेत बड़ी संख्या मर्द और महिलाएं भी उपस्थित थी।

    comedy show banner
    comedy show banner