लुधियाना में साल पहले उधार दिए दस हजार रुपये वापस मांगे तो युवक की हत्या कर नहर में फेंका शव
लुधियाना में एक साल पहले उधार दिए दस हजार रुपये वापस मांगने पर युवक ने दो साथियों के साथ मिलकर अपने दोस्त की ही हत्या कर दी। आरोपितों ने हत्या करने के बाद हाथ- पैर बांधकर शव को नहर में फेंक दिया।

लुधियाना, अशवनी पाहवा। एक साल पहले उधार दिए दस हजार रुपये वापस मांगने पर युवक ने दो साथियों के साथ मिलकर दोस्त की हत्या कर दी। हत्या के बाद हाथ- पैर बांधकर शव को नहर में फेंक दिया। हत्या के एक हफ्ते बाद शनिवार सुबह युवक का शव डेहलों क्षेत्र में नहर से बरामद हुआ। थाना साहनेवाल पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें - लुधियाना में सिस्टम को शर्मिंदा कर दुनिया छोड़ गई नवजात, मां व दूसरे बच्चे की हालत भी गंभीर
लोहारा के सतगुरु नगर के रहने वाले 19 वर्षीय राजन प्रजापति के बड़े भाई मुन्ना प्रजापति ने पुलिस को बताया कि राजन उसके साथ ही फैक्ट्री में काम सीख रहा था। करीब दो महीने पहले काम के दौरान उसके हाथ में चोट आ गई थी। इसके बाद वह परिवार को लेकर गांव चला गया था। एक महीना पहले वह लुधियाना वापस आया। उसने पिछले शनिवार को अपने एक दोस्त से एक साल पहले उधार दिए दस हजार रुपये वापस मांगे। इस बात पर आरोपित उसके साथ झगड़ा करने लगा। देर शाम उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर राजन की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि उसने राजन को बुरी तरह पीटकर नहर में फेंका था।
यह भी पढ़ें - आल पार्टी मीटिंग : लुधियाना में कूड़ा प्रबंधन के लिए नया फार्मूला, अब तीन कंपनियों को दिया जाएगा कांट्रैक्ट
केस में हत्या की धारा जोड़ी
थाना साहनेवाल के प्रभारी बलविंदर सिंह का कहना है कि 13 फरवरी को राजन के परिवार की शिकायत पर उसके लापता होने का केस दर्ज किया था। उसके भाई मुन्ना के बयान के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात को जुगियाना स्थित रेलवे फाटक के पास छापामारी की। दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि एक वहां से फरार हो गया। आरोपितों ने गुनाह कबूल कर लिया है। तीसरे आरोपित की तलाश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।