Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kheda Vatan Punjab Diyan: साफ्टबाल में चमका मेजबान लुधियाना, हैंडबाल में भी संगरूर काे हरा फाइनल में बनाई जगह

    By Krishan Gopal Edited By: Vipin Kumar
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 06:19 PM (IST)

    Kheda Vatan Punjab Diyan खेडां वतन पंजाब दियां के मुकाबले जारी है। साफ्टबाल अंडर-14 लड़कों के पहले सेमीफाइनल में लुधियाना की टीम ने मोगा को 11-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में अमृतसर ने संगरुर को 15-1 से मात दी।

    Hero Image
    Kheda Vatan Punjab Diyan: रविवार को रोमांचक मुकाबले हुए। (जागरण)

    संस, लुधियाना। Kheda Vatan Punjab Diyan: खेडां वतन पंजाब दियां के तहत रविवार को रोमांचक मुकाबले हुए। साफ्टबाल मुकाबले में जहां मेजबान लुधियाना ने बाजी मारी। वहीं हैंडबाल के सेमीफाइनल में लुधियाना ने संगरूर को हराकर फाइनल में जगह बनाई। पंजाब सरकार, खेल व युवक सेवक विभाग की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से कराई जा रही राज्यस्तरीय खेड़ां वतन पंजाब दियां अंडर-14, आयु वर्ग के बीच मुकाबलें खेले गए। जिनके परिणाम इस प्रकार से है:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साफ्टबाल: लड़कों व लड़कियों में लुधियाना ने बाजी मारी

    साफ्टबाल अंडर-14 लड़कों के पहले सेमीफाइनल में लुधियाना की टीम ने मोगा को 11-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में अमृतसर ने संगरुर को 15-1 से मात दी। फाइनल मुकाबले में लुधियाना ने अमृतसर को 10-0 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। तीसरे व चौथे स्थान के हुए मुकाबलों में मोगा ने संगरुर को 13-2 के अंतर से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसी वर्ग लड़कियों में पहले सेमीफाइनल में पटियाला ने मोगा को 10-2 के अंतर से, दूसरे सेमीफाइनल में लुधियाना ने फाजिल्का को 15-8 से मात दी। फाइनल मुकाबले में लुधियाना ने पटियाला को 12-6 के अंतर से हराकर पहला व पटियाला ने दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे व चौथे स्थान के हुए मुकाबलों में फाजिल्का ने मोगा को रोमांचक 4-3 के अंतर से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

    लुधियाना ने संगरुर को हराकर बनाई फाइनल में जगह

    हैंडबाल:- अंडर-14 आयु वर्ग लड़कों के क्वार्टर फाइनल में लुधियाना ने फिरोजपुर को 18-9 के अंतर से, होशियारपुर ने फाजिल्का को 16-14 से मात दी। जालंधर ने फरीदकोट को 15-9 से, संगरुर ने पटियाला को 13-9 से हराया। इसी बीच सेमीफाइनल मुकाबलें में लुधियाना ने संगरूर को 20-18 के अंतर से मात दी। इसी वर्ग लड़कियाें में फरीदकोट ने बरनाला को 10-4 से, बठिंडा ने अमृतसर को 18-1 से, मानसा ने फाजिल्का को 14-5 से, रोपड़ ने संगरुर को 2-0 से, एसएएस नगर ने शहीद भगत सिंह नगर को 6-0 से, होशियारपुर ने जालंधर को 8-5 से, पटियाला ने लुधियाना को 11-6 से, फतेहगढ़ साहिब ने मुक्तसर साहिब को 15-1 से, फिरोजपुर ने फरीदकोट को 6-3 से, बंठिडा ने तरनतारन को 10-1 से, मानसा ने गुरदासपुर को 13-2 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में मानसा ने फतेहगढ़ साहिब को 17-1 से, पटियाला ने फिरोजपुर को 6-3 से हराया।

    जूडो - 48 क्रिग्रा भार वर्ग वंशिका पटियाला प्रथम

    जूडो लड़कियां 48 क्रिग्रा भार वर्ग में वंशिका पटियाला पहले, प्रतिमा एसएएस नगर दूसरे व महक गुरदासपुर तीसरे स्थान पर, 52 क्रिग्रा भार वर्ग में सांची गोयल पटियाला पहले, अनुरुीत गुरदासपुर दूसरे व जसनीत कौर मोगा ने तीसरा स्थान, 57 क्रिग्रा भार वर्ग ईशमीत होशियारपुर पहले, हरनूर पटियाला ने दूसरा व स्वरीत कौर गुरदासपुर व एकमजोत जालंधर ने संयुक्त रुप से तीसरा स्थान हासिल किया। 57 प्लस में आरुषि नंदा जालंधर पहले, जेसना जालंधर दूसरे व काेमलप्रीत अमृतसर व मीना मानसा संयुक्त रुप से तीसरा स्थान हासिल किया।

    66 क्रिग्रा भार वर्गः राज कुमार एसएएस नगर प्रथम

    लड़कों के वर्ग में 30 प्लस किग्रा. भार वर्ग मोहित फाजिल्का पहले, तनेशा पटियाला दूसरे व कर्ण जालंधर, बवीश गुरदासपुर ने संयुक्त रुप से तीसरा स्थान हासिल किया। 35 क्रिग्रा भार जतिन पटियाला पहले, रोहित शर्मा गुरदासपुर दूसरे व नूरदीप अमृतसर व अमित कुमार फाजिल्का ने संयुक्त रुप से तीसरा स्थान हासिल किया।40 क्रिग्रा भार वर्ग सार्थ शर्मा गुरदासपुर पहले, हरसिमरन सिंह कंग होशियारपुर दूसरे व कर्ण फाजिल्का व नितिश कुमार एसएएस नगर ने संयुक्त रुप से तीसरा स्थान हासिल किया। 45 क्रिग्रा भार वर्ग अरुश दत्त होशियारपुर पहले, रणवीर सिंह अमृतसर ने दूसरा व वंश गुरदासपुर व नूर प्रताप सिंह एसएएस नगर ने संयुक्त रुप से तीसरा स्थान हासिल किया।

    50 किग्राभार वर्ग

    अर्जुन सिंह लुधियाना पहले, वैभव होशियारपुर दूसरे व कुणाल फाजिल्का व निरकुंश गुरदासपुर ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। 55 क्रिग्रा भार वर्ग चेतन वालिया पटियाला पहले, प्रशांत लुधियाना दूसरे, साजनप्रीत सिंह अमृतसर, मो. हुसैन अंसारी मलेरकोटला ने संयुक्त रुप से तीसरा स्थान हासिल किया। 60 क्रिग्रा भार वर्ग प्रणव शर्मा गुरदासपुर पहले, कंवरप्रीत एसएएस नगर दूसरे, गौतम शर्मा लुधियाना व सचिन होशियारपुर ने संयुक्त रुप से तीसरा स्थान हासिल किया। 66 क्रिग्रा भार वर्ग राज कुमार एसएएस नगर पहले, हर्षवीर सिंह चीमा तरनतारन दूसरे व नैतिक डोगरा गुरदासपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

    comedy show banner
    comedy show banner