Move to Jagran APP

Kheda Vatan Punjab Diyan: जिला स्तरीय मुकाबलों में चमके 5जैब बाक्सिंग अकादमी चक्र के खिलाड़ी

Kheda Vatan Punjab Diyan खेडां वतन पंजाब दीयां अधीन हुए जिला स्तरीय बाक्सिंग मुकाबलों में जगराओं के खिलाड़ियाें ने शानदार प्रदर्शन किया है। अंडर-14 में सिमरनजीत कौर ने स्वर्ण पदक व पवनवीर सिंह ने सिल्वर मेडल जीता है।

By Bindu Uppal Edited By: Vipin KumarPublished: Wed, 28 Sep 2022 02:37 PM (IST)Updated: Wed, 28 Sep 2022 02:37 PM (IST)
Kheda Vatan Punjab Diyan: जिला स्तरीय मुकाबलों में चमके 5जैब बाक्सिंग अकादमी चक्र के खिलाड़ी
Kheda Vatan Punjab Diyan: खेडां वतन पंजाब की में 5जैब बाक्सिंग अकादमी चक्र ने बाक्सिंग के विजेता खिलाड़ी

जागरण संवाददाता, जगराओं (लुधियाना)। Kheda Vatan Punjab Diyan: पंजाब सरकार की पहलकदमी से 'खेडां वतन पंजाब दीयां' अधीन हुए जिला स्तरीय बाक्सिंग मुकाबलों में 5जैब बाक्सिंग अकादमी के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते गांव चक्र व इलाके का नाम रोशन किया। अकादमी के मुख्य प्रबंधक जसकिरणप्रीत सिंह जिम्मह व अमित कुमार ने बताया कि इन मुकाबलों चक्र के जितने मुक्केबाजों ने भाग लिया। लगभग सभी ने ही कोई न कोई पदक जीता ही है।

loksabha election banner

अंडर-14 में सिमरनजीत कौर ने स्वर्ण पदक व पवनवीर सिंह ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं अंडर-17 लड़के में जश्नप्रीत सिंह ने स्वर्ण पदक व हरप्रीत सिंह व अमरवीर सिंह ने चांदी के पदक जीते। अंडर-17 लड़कियां में जसप्रीत कौर व हरप्रीत कौर ने स्वर्ण पदक जीते। इस वर्ग में सुखमनदीप कौर व प्रदीप कौर चांदी के पदक जीते।

अंडर-21 लड़कियां वर्ग में द्रोपती ने स्वर्ण, वीरपाल कौर ने चांदी व अर्शदीप कौर ने कांस्य पदक जीते। अंडर-21 लड़कों में जसप्रीत सिंह चक्र व हरमनदीप सिंह लक्खा ने स्वर्ण पदक जीते। इस वर्ग में लवप्रीत सिंह ने चांदी का पदक जीता।  सीनियर वर्ग में जगविंदर सिंह संधू, हरजीत सिंह व संदीप सिंह चक्रिया ने स्वर्ण पदक जीते।

5जैब फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रिंसिपल डा.बलवंत सिंह संधू ने बताया कि इस फाउंडेशन अधीन चल रही जरखड़ अकादमी के मुक्केबाजों ने तीन स्वर्ण, दो चांदी व छह कांस्य पदक जीते। इसके अलावा तलवाड़ा कपूरथला अकादमी ने सात स्वर्ण पदक जीते है। अकादमी प्रबंधकों ने इन सभी उपलब्धियों के लिए समूह नगर निवासियों, एनआरआइज, 5जैब फाउंडेशन के फाउंडर जगदीप सिंह घुम्मन, डायरेक्टर स्वर्ण सिंह घुममन, जगरूप जरखड़, बलवंत सिंह संधू, कोच लवप्रीत कौर, कोच गुरतेग सिंह के योगदान के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने गांव चक्र के विभिन्न सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपलों का भी धन्यवाद किया। जोकि खिलाड़ियों को समय-समय पर उत्साहित करते रहते है। इन प्राप्तियों से गांव में खुशी व उत्साह का माहौल पाया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.