Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के खत्री परिवारों का हुआ मधुर मिलन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 06 Dec 2021 08:38 PM (IST)

    इच्छिया देवी घई भवन में शहर के सभी खत्री परिवारों का परिवार मधुर मिलन आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इसमें वेद मंदिर हाई स्कूल के बच्चों ने गिद्दा-भंगड़ा एमजी चोपड़ा एएस स्कूल के बच्चों ने माता-पिता की अवज्ञा स्किट और मदर टरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण पर स्किट पेश की।

    Hero Image
    शहर के खत्री परिवारों का हुआ मधुर मिलन

    जागरण संवाददाता, खन्ना : इच्छिया देवी घई भवन में शहर के सभी खत्री परिवारों का परिवार मधुर मिलन आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। इसमें वेद मंदिर हाई स्कूल के बच्चों ने गिद्दा-भंगड़ा, एमजी चोपड़ा एएस स्कूल के बच्चों ने माता-पिता की अवज्ञा स्किट और मदर टरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण पर स्किट पेश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब खत्री चेतना मंच खन्ना की ओर से आयोजित समारोह में खत्री सभा खन्ना और खत्री सभा मंडी गोबिंदगढ़ के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था। इस अवसर खत्री चेतना मंच की कार्यकारिणी में सरपरस्त मदल लाल शाही, सरपरस्त रनवीर खन्ना, प्रधान रजिंद्र पुरी, उप प्रधान सीए कपिल चिक्रसल, महासचिव सीए एसके भल्ला, कोषाध्यक्ष राम मूर्ती बिज, मुख्य सलाहकार प्रकाश मिड्डा, कानूनी सलाहकार राकेश शाही एडवोकेट, प्रेस सचिव राज कुमार मैनरो, स्वास्थ्य सलाहकार, डा. सुवीर वर्मा, टैक्स सलाहकार सीऐ अमन भल्ला, अध्यक्ष माता कौशल्या केन्द्र अशोक दियोड़ा, इच्छिया देवी घई भवन के चेयरमैन विशाल बाबी उप प्रधान अशोक कुमार चाटली, श्री राम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रजिन्द्र मनोचा, उप अध्यक्ष विपन चंद्र गेंद, वीर हकीकत राय ऐजूकेशन वेलफेयर सेंटर के अध्यक्ष राजेश और उप अध्यक्ष पवन विजन ने समारोह की सफलता में मुख्य भुमिका निभाई ।

    कोटली ने दिए पांच लाख रुपये के अनुदान की घोषणा की

    खत्री परिवार मधुर मिलन समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने संस्था के लिए पांच लाख रुपये के अनुदान की घोषणा की। साथ ही एलान किया कि उनकी सरकार बनी और मंत्री पद मिला तो अगले पांच साल प्रत्येक वर्ष संस्था को 10 लाख रुपये देंगे। समारोह के विशेष अतिथि रुपिंदर सिंह राजा गिल ने संस्था को अपनी जेब से एक लाख रुपये देने की घोषणा की।