Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana News: खन्ना में उल्टी व दस्त से भाई-बहन की की मौत, कैसे बिगड़ी दोनों की तबीयत?

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 11:38 AM (IST)

    खन्ना में वार्ड 24 में एक छह वर्षीय बच्ची की उल्टी और दस्त लगने से मौत हो गई। पांच दिन पहले बच्ची के डेढ़ वर्षीय भाई की भी इसी बीमारी से मौत हो गई थी। परिजनों ने दूषित पानी को कारण बताया है और आरोप लगाया कि उनके घर के पास लंबे समय से गंदे पानी की समस्या है।

    Hero Image
    खन्ना में उल्टी व दस्त से भाई-बहन की की मौत (File Photo)

    संवाद सूत्र, खन्ना। शहर के वार्ड नंबर 24 की धर्मशाला वाली गली में सोमवार सुबह छह साल की बच्ची की उल्टियां व दस्त लगने से मौत हो गई। इससे पहले वीरवार को बच्ची के डेढ़ वर्ष के भाई की भी उल्टी व दस्त से मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच दिन के भीतर दो बच्चों की मौत से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्वजन ने आरोप लगाया कि जहां वह रहते हैं, उनके घर के नजदीक गंदे पानी की समस्या लंबे समय से है, जिससे बच्चों की तबीयत बिगड़ी। मृतक बच्चों की मां गीता ने कहा कि उन्होंने पहले बेटे अंश को खोया और अब बेटी कीर्ति भी चली गई।

    दादी कुसुम ने बताया कि बच्ची को सिविल अस्पताल, खन्ना ले जाया गया, लेकिन वहां पर डाक्टर नहीं मिले। इसके बाद निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे राजिंद्रा अस्पताल पटियाला रेफर किया लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

    जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अमन कटारिया ने कहा कि यह मौतें गंदगी और दूषित माहौल के कारण हुआ है। उन्होंने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तक भेजी है। नगर कौंसिल के ईओ गुरबख्शीश सिंह ने कहा कि टीम मौके पर भेजी जाएगी और लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।