Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआइसीयू में काइजन कंपीटीशन संपन्न, केजे फोर्जिंग ने जीता पहला पुरस्कार

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jan 2021 07:51 PM (IST)

    चेंबर आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल अंडरटेकिग (सीआइसीयू) की ओर से काइजन कंपीटीशन फोकल प्वाइंट फेज-5 स्थित सीआइसीयू भवन में आयोजित किया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीआइसीयू में काइजन कंपीटीशन संपन्न, केजे फोर्जिंग ने जीता पहला पुरस्कार

    जागरण संवाददाता, लुधियाना : चेंबर आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल अंडरटेकिग (सीआइसीयू) की ओर से काइजन कंपीटीशन फोकल प्वाइंट फेज-5 स्थित सीआइसीयू भवन में आयोजित किया गया।

    प्रधान उपकार सिंह आहुजा ने कहा कि काइजन के माध्यम से कर्मचारियों के विचार को न केवल कंपनी बल्कि इंडस्ट्री के बदलावों तक पहुंचाने को यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। महासचिव पंकज शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से काफी कुछ नया सीखने को मिलता है। इस दौरान 20 कंपनियों की ओर से कंपीटीशन में भाग लिया गया, जबकि 200 से अधिक उद्योगपति इसमें हिस्सा बनें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैनासानिक स्मार्ट फैक्टरी साल्यूशंस के एमडी मासाफुमी हिमेनो बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने विजेता टीमों को पुरुस्कार भी दिए। इस दौरान सीटी यूनिवर्सिटी की टीम ने भी भाग लेकर बदलावों को जाना। इस आयोजन में बतौर जज सीटीआर के सहायक मैनेजर जगदीप सिंह, आटो पार्टस एवं हैंडटूल इंस्टीटयूट के जीएम डा. संजीव कटोच, टीपी सिंह शामिल हुए।

    इस दौरान प्रथम पुरुस्कार केजे फोर्जिंग, दूसरा कंगारू टूल्स, तीसरा एसकेजी इंजीनियर्स ने जीता। वहीं क्वालिटी में मेटल मेटिक आटो, न्यू मार्डन स्टील इंडस्ट्री, प्रोडक्टीविटी हाईवे इंडस्ट्री लिमिटेड, फार्म पार्टस लिमिटेड, लो कास्ट आटोमेशन आटो इंटरनेशनल, स्वराज आटोमोटिव लिमिटेड, एनर्जी सेविग एसकेजी इंजीनियर्स, कास्ट सेविग में जवंद इंडस्ट्री, इनवायरमेंट में मुनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एसएमईडी में कनिन इंडिया विजेता रहे।