KarvaChauth Celebration: लुधियाना सतलुज क्लब में जश्न का चलेगा दौर, 23 अक्टूबर को हाेगा करवा चौथ सेलिब्रेशन
करवाचाैथ के कार्यक्रम में कामेडियन गगन गांधी चक्षु कोटवाल का लाइव बैंड और पायल गुप्ता क्लब सदस्यों का मनोरंजन करेंगी। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर एवं क्लब अध्यक्ष वरिंदर कुमार शर्मा मुख्य रुप से उपस्थित होंगे।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। KarvaChauth Celebration In Sutlej Club करवा चौथ को यादगर बनाने के लिए शहर में विभिन्न आयोजनों को लेकर तैयारियों का दौर जारी है। हर तरफ इस दिन को खास बनाने के लिए बेहतरीन एक्टीविटी आयोजित की जानी है। इसी कड़ी के तहत शहर के प्रमुख सतलुज क्लब में 23 अक्टूबर दिन शनिवार को करवा सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन दोपहर एक बजे से आरंभ होकर देर रात तक डांस और परफार्मेंस से समाप्त होगा। इस दौरान बंपर उपहार दिए जाएंगे और साथ ही कई सुविधाएं महिलाओं के लिए बिना किसी शुल्क के होंगी।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए महासचिव संजीव ढांडा एवं कल्चरल सचिव रत्नदीप लाटी बावा ने बताया कि कामेडियन गगन गांधी, चक्षु कोटवाल का लाइव बैंड और पायल गुप्ता क्लब सदस्यों का मनोरंजन करेंगी। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर एवं क्लब अध्यक्ष वरिंदर कुमार शर्मा मुख्य रुप से उपस्थित होंगे। इस दौरान दस बेस्ट ड्रेसड फीमेल, 10 बेस्ट एसेसरीज, 10 मैक्सिमम नंबर आफ बैंग्लस, 10 सरप्राइज गिफ्टस होंगे। वहीं करवा क्वीन, करवा प्रिंसेस भी करवाए जाएंगे। इस दौरान अनलिमिटेड तंबोला में फुल हाउस 10 हजार रुपए, दूसरा फुल हाउस पांच हजार रुपए, तीसरा फुल हाउस 3 हजार रुपए होगा।
इस दौरान मुफ्त मेहंदी, मेजिकल सेल्फी मिरर, नेल आर्ट, फुल मसाज, तबोला सेशन, सरप्राइज गिफ्ट एवं गेम्स, गाजरा स्टाल, टैटू आर्टिस्ट, थीम बेस्ड डेकोर, डांस ट्रुप, करवा एग्जीबिशन, टेरट कार्ड रीडर प्रमुख होंगे। इस दौरान चार सौ सदस्यों को गो ग्रीन का संदेश देते हुए ग्रीन प्लांटस भी दिए जाएंगे। महासचिव संजीव ढांडा ने कहा कि यह आयोजन मुख्य रुप से महिलाओं की मांग को देखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें ढेरों एक्टीविटी के माध्यम से इस दिन को खास बनाने का प्रयास किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।