Punjab News: हाथ में असलहा, हैंड ग्रेनेड और बॉर्डर पार से संबंध; गिरफ्तार गैंगस्टरों के निशाने पर थी कपानिया बेकरी
लुधियाना के जगराओं में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया जो सिधवांबेट और नकोदर में बड़ी वारदात करने की फिराक में थे। उनके पास से हथियार और हथगोले बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि इनका कनेक्शन सीमा पार से है और सोशल मीडिया के ज़रिये संपर्क में थे। फिरौती न देने पर नकोदर की एक बेकरी पर हमला करने की योजना थी।

संवाद सहयोगी, जगराओं (लुधियाना)। शनिवार देर शाम सिधवांबेट क्षेत्र और नकोदर एरिया में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पहुंचे हुए पांच लोगों को असलहा और हैंड ग्रेनेड समेत गिरफ्तार करने के बाद उन्हें अदालत में पेश करके आगे की पूछताछ के लिए 8 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
डीएसपी डी इंद्रजीत सिंह ने बताया की पकड़े गए आरोपितों के संबंध बॉर्डर पार से है। सोशल मीडिया साइट स्नैपचैट के माध्यम से इनकी बात विदेश में होती रही और वहीं से इन्हें इस वारदात को अंजाम देने के लिए आदेश मिले थे।
पैसे के लालच में यह लोग इस वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार हुए, हालांकि अभी तक कोई भी पैसा मिलने की पुष्टि नहीं हो पाई। स्नैपचैट साइट के लिंक की जांच करवाने के बाद पूरी स्थिति साफ हो पाएगी कि उनके संबंध सीधे तौर पर किसी गैंगस्टर या आतंकी गिरोह के साथ है। इन सभी पर दर्ज मुकदमे में पुलिस द्वारा अब देश विरोधी गतिविधयां करने के लिए यूआपा एक्ट ( यूएपीए) भी लगा दिया गया है।
नकोदर में कपानिया बेकरी थी निशाना
शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि कुछ समय पहले नकोदर में कपानिया बेकरी के संचकलकों से 30 लख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। जो वह देने से इंक्वारी थे। बेकरी पर हैंड ग्रेनेड फेंक कर और गोलियां चलाकर इनका दहशत फैलाने का मकसद था।
तरनतारन में ही सप्लाई हुआ था असलहा
जगराओं के सिधवांबेट क्षेत्र में संगीन वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपितों को तरनतारन के गांव चक्क मुगल की शमशान घाट के पास इन लोगों को पिस्तौल और हैंड ग्रेनेड मुहैया करवाया गया था। जो लोग इन्हें असला देकर गए थे उनमें से एक व्यक्ति की पहचान पुलिस द्वारा कर ली गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। यह हैंड ग्रेनेड और पिस्तौल भी बार्डर पार से पहुंचाए गए हैं।
नशे की पूर्ति के लिए आरोपी बना सरपंच का लडक़ा
पकड़े गए इन पांच आरोपितों में से एक बलराज सिंह निवासी गांव पंडोरी गोला वहां के सरपंच का लडक़ा है। जोकि नशे का आदी होने के कारण आरोपितों के झांसे में आ गया और जो स्कॉर्पियो गाड़ी है वह भी इसी की है।
पुलिस पार्टी पर हमले के आरोप में मुकदमा
शनिवार देर शाम सिधवांबेट क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे और गिरफ्तार किए गए पांच लोगों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के आरोप थाना सिधवांबेट में अल्ग से मुकदमा दर्ज किया गया।
थाना सिधवांबेट के प्रबारी इंसपेक्टर हीरा सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी अमृतपाल सिंह जोकि पुलिस पार्टी समेत आरोपियों का पीछा कर रहे थे और आरोपित काले रंग की सकारपीयो गाडी पर सवार होकर सिधवांबेट से विभिन्न गावों में हथियारों और गोला बारुद लेकर घूम रहे थे। जिन्होंने सिधवांबेट , नकोदर या महतपुर में किसी बडी वारदात को अंजाम देना था।
जब पुलिस पार्टी द्वारा इन लोगों को घेरा डाला गया तो इन्होंने पुलिस पार्टी पर मार देने के इरादे से पहले सिपाही तेजिंदर सिंह पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और फिर अमजद मसीह नाम के आरोपित द्वारा मार देने के इरादे से थानेदार बलविंदर सिंह और सीधा फायर किया जोकि उसकी दास्तार में लगा।
इसके संबंध में अर्जुन सिंह, मनप्रीत सिंह निवासी गांव मुगल चक्क , अमजद मसीह, साजन निवासी गांव क्का कंडयाल और बलराज सिंह निवासी गांव पंडोरी गोला के खिलाफ थाना सिधवांबेट में मुकदमा दर्ज किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।