Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JOBs In Ludhiana: बैंक और अस्पताल में नौकरी का सुनहरा मौका, 50 पोस्टें खाली; आज ही दें इंटरव्यू

    By Munish SharmaEdited By: Deepika
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 09:33 AM (IST)

    JOBs In Ludhiana रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल औद्योगिक नगरी लुधियाना में आज प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान एचडीएफसी बैंक मोहनदई ओसवाल अस्पताल समेत छह कंपनियां इंटरव्यू लेंगी।

    Hero Image
    JOBs In Ludhiana: लुधियाना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका। (सांकेतिक)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। JOBs In Ludhiana: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और अच्छी कंपनी में काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए औद्योगिक नगरी लुधियाना में सुनहरा मौका है। इसके लिए आप जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो प्रताप चौक के सामने संगीत सिनेमा लुधियाना में आयोजित होने वाले प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लेसमेंट कैंप में कई जानी मानी कंपनियां करेंगी शिरकत

    डीबीइइ के डिप्टी डायरेक्टर मीनाक्षी शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप का समय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में कई जानी मानी कंपनियों की तरफ से शिरकत की जाएगी। इसमें मोहनदई ओसवाल कैंसर अस्पताल, एचडीएफसी बैंक, महादेव इंटरप्राइजिज, फ्रीमैन मइयर लिमिटेड, सत्या माइक्रो कैपिटल, पुरुषोत्तम एवं एसोसिएट शामिल हैं।

    प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने की लेने यह है योग्यता

    उन्होंने बताया कि इस कैंप में लड़के और लड़कियां दोनों भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष है। इसके साथ ही कम से कम योग्यता 12वीं, जीएनएम, आइआइटी होल्डर्स, डिप्लोमा इन मकैनिकल, पोस्ट ग्रेजुएट पास उम्मीदवार इस कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस कैंप में भाग लेकर युवा अपनी मनचाही नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान प्रार्थी बायोडाटा (तीन फोटो कापी) अपने साथ लेकर आएं।

    बायोडाटा की (तीन फोटो कापी) साथ लेकर पहुंचे उम्मीदवार

    उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो लुधियाना में अपना नाम रजिस्टर करवाने के लिए एजुकेशन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, जाति सर्टिफिकेट इनकी फोटो कापियां लेकर पहुंचे। इसके जरिए जरूरतमंदों को आने वाले समय में कंपनियों की तरफ से निकाली गई पोस्ट की जानकारी भी दी जाएगी।

    यह भी पढ़ेंः- Ludhiana Weather Update: शहर में अगले हफ्ते से बढ़ेगी ठंड, बेहद खराब श्रेणी में हवा की गुणवत्ता

    यह भी पढ़ेंः- Business Blaster: एक महीने में छात्रों को देने होंगे आइडियाज, लुधियाना के चयनित 6 स्कूलों की ट्रेनिंग पूरी