डीडीयू-के योजना के तहत रोजगार पाने वाले बच्चों को मिले अपॉइंटमेंट लेटर, कड़ी मेहनत करने के लिए किया प्रेरित
लुधियाना में प्रशासन ने जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के रूप में प्रशिक्षित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त हुआ। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन के नेतृत्व में दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत यह कदम उठाया गया। अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत बैंस ने युवाओं को प्रोत्साहित किया और उन्हें मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। प्रशासन ने जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को नियुक्ति पत्र वितरित किए, जिससे उन्हें रोजगार का अवसर मिला।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) अमरजीत बैंस ने जानकारी देते हुए बताया कि डिप्टी कमिश्नर लुधियाना हिमांशु जैन के नेतृत्व में जिले में चल रही पंजाब कौशल विकास मिशन योजना के तहत दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-केवाई) के तहत चल रहे स्किल सेंटर आईआईएई एजुकेशनल सोसायटी, दुगरी में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बच्चों को रोजगार मुहैया करवाया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त बैंस ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए बच्चों को कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला प्रोग्राम मैनेजर गुरप्रीत सिंह, कौशल विकास मिशन और आईआईएई एजुकेशनल सोसायटी की जिला स्तरीय टीम के प्रिंस कुमार मैनेजर (टीपी), दुगरी स्किल सेंटर प्रमुख करणदीप सिंह भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।