JEE Mains Exam : जेईई मेन तीसरा चरण आज से, चार दिनों तक आठ स्लाटस में चलेगी परीक्षा
लुधियाना में परीक्षा के लिए थ्रीके के सतनाम इंफोसिस में सेंटर बनाया गया है। पहला स्लाट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरा स्लाट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। जिले से करीब तीन हजार विद्यार्थियों के परीक्षा देने की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन तीसरे चरण की परीक्षा की शुरूआत मंगलवार से होने जा रही है। परीक्षा का तीसरा चरण 20 जुलाई, 22 जुलाई, 25 और 27 जुलाई को आयोजित हो रहा है। हर एक दिन दो स्लाट्स में परीक्षा होगी यानी चारों दिन आठ स्लाट्स चलेंगे। पहला स्लाट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरा स्लाट दोपहर 3बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। जिला लुधियाना में इसके लिए थ्रीके के सतनाम इंफोसिस में सेंटर बनाया गया है।
एजूस्केयर इंस्टीट्यूट के साइंस विंग डायरेक्टर तेजप्रीत सिंह के अनुसार जेईई मेन परीक्षा के लिए चारों दिन जिले से करीब तीन हजार विद्यार्थियों के परीक्षा देने की उम्मीद है। सुबह के स्लाट में विद्यार्थियों को आठ बजे तथा दोपहर के स्लाट में डेढ़ से दो बजे के बीच रिप्रोटिंग करनी होगी। बता दें कि एनटीए इस साल चार बार जेईई मेन परीक्षा का आयोजन कर रहा है जिसके दो अटेंपट फरवरी और मार्च माह में हो चुके हैं जबकि कोरोना के बढ़ रहे केसों के चलते तीसरी और चौथी अटेंपट को अप्रैल और मई माह से स्थगित कर दिया गया था।
तीसरी अटेपंट मंगलवार से शरू होने जा रही है तथा चौथी अटेंपट अगस्त में होगी जोकि 26, 27, 31, 1 और 2 सितंबर को होनी है। वहीं एनटीए ने जेईई मेन के लिए बनाए गए सभी परीक्षा सेंटर्स को हिदायत दी है कि कोरोना गाइडलाइंस को पूरी तरह से फालो करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।