JEE Advanced: आपत्ति सुधार विंडो बंद, अब छात्रों को परिणाम का इंतजार
आईआईटी बांबे प्रोवीजनल आंसर की भी जारी कर चुका है जिसके बाद विद्यार्थियों को यदि किसी प्रश्न पर किसी तरह की आपत्ति थी तो उसे मौका दिया गया था कि वह इसमें आपत्ति जता सकता है। उसके बंद होने के बाद अब विद्यार्थियों को केवल परिणाम का इंतजार है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी (आईआईटी) बांबे की ओर से 28 जुलाई को ली गई ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस्ड परीक्षा के लिए आपत्ति सुधार विंडो को भी बंद कर दिया गया है। अब विद्यार्थियों को जिस घड़ी का इंतजार है, वह है परिणाम।
आईआईटी बांबे प्रोवीजनल आंसर की भी जारी कर चुका है जिसके बाद विद्यार्थियों को यदि किसी प्रश्न पर किसी तरह की आपत्ति थी तो उसे मौका दिया गया था कि वह इसमें आपत्ति जता सकता है। परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई को हुआ था और लुधियाना में इसके लिए केवल एक ही सेंटर मुल्लांपुर में बनाया गया था। तकरीबन 250 विद्यार्थियों ने परीक्षा को दिया था। परीक्षा परिणाम 11 सितंबर को घोषित होगा और 12 सितंबर से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
छह राउंड में चलेगी काउंसलिंग
परीक्षा परिणाम के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। द ज्वाइंट सीट एलोकेशन (जोसा) की काउंसलिंग छह राउंडस में चलेगी। बता दें कि 29 अगस्त को परीक्षा के प्रश्न पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे जबकि रिस्पांस शीट्स एक सितंबर को जारी कर दी गई थी।
प्रोवीजनल आंसर की व विद्यार्थियों की ओर से दी गई चुनौती के बाद अब फाइनल परिणाम आंसर की जारी होगी जिसके कुछ समय बाद ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा। वहीं विद्यार्थियों के कैटेगरी अनुसार आल इंडिया रैंकिंग घोषित की जाएगी। जोकि जेईई एडवांसड के आनलाइन पोर्टल पर जारी होगा। विद्यार्थियों को व्यक्तिगत तौर पर रैंक कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।