Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंपर बिजनेस इंक्वायरी जनरेशन के साथ इंटेक्स प्रदर्शनी संपन्न

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2022 07:23 PM (IST)

    इंटीरियर एक्सटीरियर और निर्माण सामग्री की प्रमुख चार दिवसीय प्रदर्शनी इंटेक्स का 10वां संस्करण सोमवार भारी बिजनेस इंक्वायरी जनरेशन के साथ संपन्न हुआ।

    Hero Image
    बंपर बिजनेस इंक्वायरी जनरेशन के साथ इंटेक्स प्रदर्शनी संपन्न

    जागरण संवाददाता, लुधियाना : इंटीरियर, एक्सटीरियर और निर्माण सामग्री की प्रमुख चार दिवसीय प्रदर्शनी इंटेक्स का 10वां संस्करण सोमवार भारी बिजनेस इंक्वायरी जनरेशन के साथ संपन्न हुआ। चार दिनों तक चली इस प्रदर्शनी में 35 हजार से अधिक विजिटर्स ने भवन निर्माण को आई अपग्रेडेशन से वाकिफ हुए। दर्शकों ने इस तरह के मेगा इवेंट के लिए आयोजकों की तारीफ की। एक ही छत के नीचे ब्रांड और अद्यतन तकनीक प्रदर्शित की गई। पूरे शो के दौरान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और पंजाब के कालेजों के 750 से अधिक आर्किटेक्ट्स ने प्रदर्शनी का दौरा किया। इस प्रदर्शनी में 200 से अधिक स्टाल थे, जिसमें आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनर और बिल्डरों, इंजीनियरों, होटल व्यवसायियों, सलाहकारों और उपभोक्ताओं के लिए 500 से अधिक उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया गया था। अंतिम दिन विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू, विधायक रूपिदर कौर और पूर्व मेयर हरचरण सिंह गोहलवड़िया ने प्रदर्शनी का दौरा किया और स्टालों का भी दौरा किया और प्रदर्शनी और प्रदर्शित ब्रांडों को देखने में आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। पंजाब के विभिन्न कालेजों के छात्रों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। आयोजक जीएस ढिल्लों ने सभी श्रेणियों के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और अगले साल इससे बेहतर प्रदर्शनी लगाने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner