Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में अमानवीय कृत्य: कार से बांधकर तीन KM तक मृत कुत्ते को घसीटा, वीडियो वायरल के बाद एक्शन में पुलिस

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:41 PM (IST)

    लुधियाना के खन्ना में एक क्रूर घटना सामने आई जहां एक व्यक्ति ने मृत कुत्ते को कार से बांधकर तीन किलोमीटर तक घसीटा। राहगीरों ने वीडियो बनाया जो वायरल हो गया। विरोध के बावजूद आरोपी ने कुत्ते को घसीटा। नवजीवन वेलफेयर सोसाइटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान हो गई है।

    Hero Image
    कार से बांधकर तीन KM तक मृत कुत्ते को घसीटा। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, खन्ना (लुधियाना)। शहर में पशु क्रूरता का एक चौंकाने वाला मामला उजागर हुआ है। मलेरकोटला रोड पर एक व्यक्ति ने मृत कुत्ते के शव को सम्मानजनक तरीके से हटाने के बजाय अपनी कार के पीछे बांधकर सड़क पर घसीटा। घटना का वीडियो राहगीरों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुत्ते को कार से रस्सी द्वारा बांधकर करीब तीन किलोमीटर दूर गांव रसूलड़ा की तरफ ले जाया गया। इस दौरान राह चलते लोगों ने विरोध भी जताया और गाड़ी रुकवाने की कोशिश की। मामले की जानकारी मिलते ही नवजीवन वेलफेयर सोसाइटी के प्रमुख नवन शर्मा ने पुलिस से शिकायत की।

    थाना सिटी - 2 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झाड़ियों से कुत्ते का शव बरामद किया और जांच शुरू कर दी। मामला थाना सदर क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण केस वहीं ट्रांसफर कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपित व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और उसने अपनी गलती स्वीकार भी कर ली है।