Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में लालच देकर मतांतरण का आरोप, हिंदू संगठनाें ने ईसाई समुदाय के कार्यक्रम काे कराया बंद; जानें मामला

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Mon, 06 Sep 2021 11:30 AM (IST)

    हिंदू संगठनाें का आराेप है कि लोगों को लालच देकर मतांतरण कराया जाता है। यह भी कहा जाता है कि मतांतरण करते ही उनकी सारी तकलीफें दूर हो जाएंगी। हिरासत में लिए युवक बोले कि प्रार्थना की जा रही थी।

    Hero Image
    लुधियाना में मंतातरण काे लेकर हंगामा। (जागरण)

    सचिन आनंद, खन्ना (लुधियाना)। खन्ना के अमलोह रोड स्थित गलवड्डी थेह इलाके में प्राचीन शनि मंदिर के सामने एक घर में रविवार रात को ईसाई समुदाय का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान वहां हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि पहुंच गए और कार्यक्रम बंद करवा दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया। उनका आरोप था कि बस्ती के गरीब लोगों को लालच देकर मतांतरण किया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना पंजाब के नेता अवतार मौर्या, जतिंदर नारंग, सोहन लाल, भाजपा के रविंदर रवि, अजय मित्तल ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम में लोगों का मतांतरण किया जा रहा था। उन्हें नौकरी और अन्य सुविधाओं का लालच दिया जा रहा था। जब वे पहुंचे तो वहां करीब 60-70 परिवार मौजूद थे। उनके पहुंचने पर बैनर हटा दिया गया और कई लोग भाग गए। बताया जा रहा है कि चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।आसपास के लोगों ने कहा मतांतरण हो रहा थामंदिर के आसपास रहने वाले लोगों ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन करने वाले लोग बरनाला से आए थे।

    मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया

    इलाके में अक्सर ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं। लोगों को लालच देकर मतांतरण कराया जाता है। यह भी कहा जाता है कि मतांतरण करते ही उनकी सारी तकलीफें दूर हो जाएंगी। हिरासत में लिए युवक बोले कि प्रार्थना की जा रही थी। पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से बरनाला निवासी अशोक और नाभा निवासी बाबी का कहना है कि यहां पर मतांतरण नहीं हो रहा। यहां एक घर में ईसाई समुदाय की प्रार्थना की जा रही थी।

    अभी जांच की जा रही है : एसएचओ

    एसएचओ सिटी-2 आकाश दत्त ने कहा कि वे छुट्टी पर हैं, लेकिन टीम मौके पर ही है। अभी साफ नहीं है कि मतांतरण हो रहा था या नहीं, लेकिन वहां ईसाई समुदाय का कार्यक्रम जरूर हो रहा था। जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner