Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rain In Ludhiana: औद्याेगिक नगरी के कई इलाकाें में झमाझम वर्षा, किसान मेले की तैयारियों पर फिर सकता है पानी

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 02:50 PM (IST)

    Punjab Weather Update पंजाब का माैसम एक बार फिर करवट ले रहा है। बुधवार से माैसम में बदलाव शुरू हाे गया है। लुधियाना में मंगलवार देर रात्रि कई इलाकों म ...और पढ़ें

    Hero Image
    Punjab Weather Update: लुधियाना में तेज वर्षा से बदला माैसम। (फाइल फाेटाे)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Update: पंजाब के कई जिलाें में बुधवार से माैसम में बदलाव शुरू हाे गया है। लुधियाना के सराभा नगर, गुरदेव नगर,पीएयू रोड व पीएयू कैम्पस में अभी बूंदाबांदी शुरू हो गई है। जबकि क़ई इलाको में वर्षा हो रही है। आज पीएयू में किसान मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जगह-जगह स्टाल पर प्रदर्शनियों को लेकर तैयारियां चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदेव नगर और पीएयू रोड पर वर्षा भी शुरू हो गई है। ऐसे में किसान मेले की तैयारियों पर पानी फिर सकता है।  इसके साथ ही जालंधर सहित अधिकतर शहराें में बादल छाए हुए हैं। यहां भी कभी भी तेज वर्षा हाे सकती है।

    कई इलाके रह गए सूखे, वर्षा के बाद एक्यूआइ में सुधार

    हालांकि शहर के दूसरे इलाकों में वर्षा की बूंद तक नहीं गिरी। बुधवार सुबह चार बजे भी शहर के ताजपुर रोड, टिब्बा रोड के आसपास पड़ते कई इलाकों में वर्षा हाेने से मौसम सुहावना बना हुआ है।इसके साथ ही कई जगह बादल छाए हुए है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत महसूस हो रही है। सुबह आठ बजे के करीब तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स 120 के स्तर पर था।

    जिस तरह से अभी मौसम बना हुआ है, उससे यही लग रहा है कि आज दिन भर बादल छाए रह सकते हैं और कई हिस्सों में वर्षा हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने वर्षा को लेकर कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया था। विभाग के अनुसार 22 सितंबर तक मौसम साफ रहेगा।

    सितंबर में भी अच्छी वर्षा की उम्मीद नहीं

    डा. मनमोहन सिंह के अनुसार आगे भी मानसून सक्रिय नहीं रहने वाला है। ऐसे में सितंबर में अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं की जा सकती। बादल छाए रह सकते हैं। कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, लेकिन नियमित तौर पर झमाझम वर्षा नहीं होने की संभावना है। अगस्त में सामान्य तौर पर 142 एमएम वर्षा हुई है।

      साल          वर्षा

    • 2022 - 53.4 एमएम
    • 2021 - 106.2 एमएम
    • 2020 - 195.0 एमएम
    • 2019 - 376.5 एमएम
    • 2018 - 130.1 एमएम
    • 2017 - 179.5 एमएम
    • 2016 - 126.1 एमएम
    • 2015 - 151.3 एमएम
    • 2014 - 52.3 एमएम
    • 2013 - 296.3 एमएम
    • 2012 - 103.1 एमएम
    • 2011 - 232.6 एमएम