Punjab Weather: पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी जारी
पंजाब के कई जिलों में रविवार को बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 23 जुलाई को मौसम साफ रहने की संभावना है जबकि 24 जुलाई को फिर से भारी बारिश हो सकती है। अधिकांश जिलों में तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। पंजाब के कई जिलों में रविवार को तेज धूप के बीच बादलों का आना-जाना लगा रहा। कुछ जिलों में हल्की वर्षा भी हुई। जिन जिलों में हल्की वर्षा हुई, वहां दिन का तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा।
मौसम केंद्र के अनुसार चंडीगढ़ में 0.6 मिलीमीटर, पठानकोट में 0.7 मिलीमीटर, फरीदकोट में 0.5 मिलीमीटर, फिरोजपुर में 3.9 मिलीमीटर, रोपड़ में 0.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। उधर मौसम विभाग ने सोमवार व मंगलवार को पंजाब के कई जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 23 जुलाई को मौसम साफ रहेगा।
24 जुलाई को फिर से भारी वर्षा की संभावना है। उधर पंजाब के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
शहीद भगद सिंह नगर, मोगा, फतेहगढ़ साहिब व पठानकोट में 32 डिग्री सेल्सियस, चंडीगढ़, फरीदकोट, होशियारपुर, रूपनगर, फाजिल्का, फिरोजपुर में 33 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर व पटियाला में 34 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना, बठिंडा में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।