Punjab News: 62 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
केंद्रीय जीएसटी लुधियाना ने ऑडियो-वीडियो प्रोडक्शन क्षेत्र की फर्मों के खिलाफ जांच में 62 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का खुलासा किया है। इन फर्मों ने विदेशी संस्थाओं से 342 करोड़ रुपये की सेवाएं आयात कीं लेकिन जीएसटी का भुगतान नहीं किया। CGST Ludhiana ने इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। केंद्रीय जीएसटी लुधियाना ने ऑडियो-वीडियो प्रोडक्शन क्षेत्र की कई फर्मों के खिलाफ जांच की, जिसमें 62 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन फर्मों ने 342 करोड़ रुपये मूल्य की सेवाएं विदेशी संस्थाओं से आयात की थीं, लेकिन जीएसटी का भुगतान नहीं किया।
जांच में यह भी सामने आया कि इन फर्मों ने जीएसटी कानूनों के अंतर्गत निर्धारित दस्तावेज प्रक्रिया का पालन नहीं किया। इस मामले में शामिल दो व्यक्तियों को 30 जुलाई को गिरफ्तार किया गया।
जांच टीम ने संबंधित कंपनियों व व्यक्तियों के बारे में जांच का विषय बताकर विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई, ताकि इस नेटवर्क की पूरी शृंखला और चोरी की कुल राशि का पता लगाया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।