GST Rate Hike: पंजाब में पनीर 19 और ब्रांडेड आटा 15 रुपये महंगा, पैकिंग वाले दिनचर्या के खाद्य उत्पादाें में 5% इजाफा
GST Rate Hike पंजाब के लाेगाें काे महंगाई का बड़ा झटका लगा है। लाेगाें का कहना है कि दिनचर्या की मूलभूत चीजों पर भी महंगाई की मार पड़ रही है। नए जीएसटी रेट से दामाें में और इजाफा हाेना शुरू हाे गया है।

मुनीश शर्मा, लुधियाना। GST Rate Hike News: पंजाब में पैकिंग वाले उत्पाद खरीदने के लिए अब आपको अधिक भुगतान करना होगा। जी हां, अब 5 प्रतिशत जीएसटी भी आपको पैकिंग वाले उत्पादों के लिए भरनी होगी। ऐसे में पैकिंग और सेल्फ सर्विस रिटेल स्टोर कांसेप्ट में खरीदारी करने वालों को राशन के अहम उत्पाद महंगे होने से पहले की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक भुगतान करना पड़ सकता है।
गाैरतलब है कि अब आटा, दालें, दहीं एवं पनीर सहित घरेलू इस्तेमाल के खाध उत्पादों में अगर आप पैकिंग किया गया मटीरियल खरीदते हैं, तो इसके लिए 5 प्रतिशत अधिक भुगतान करना होगा। कारोबारियों का कहना है कि ब्रांडेड पर 5 प्रतिशत जीएसटी भले ही लगा दिया जाता। लेकिन कई बार दुकानों पर दालों को साफ कर पैक कर रखा जाता है कि ग्राहक के आने पर इसे पैक न किया जाए।
अब हर पैकिंग पर 5 प्रतिशत जीएसटी से आम आदमी के लिए यह एक बड़ी परेशानी बन जाएगा और सेल्फ स्टोर चलाने वालों के लिए अब यह एक बड़ी चुनौती है। क्योंकि अब अधिकतर स्टोर सेल्फ स्टोर कांसैप्ट पर चल रहे हैं। यहां पैकिंग कर ही उत्पाद बेचे जाते हैं।
वहीं ग्राहकों का कहना है कि पहले ही महंगाई है और बाजार के हालात खराब हैं, ऐसे में इस पर पुर्नविचार करना चाहिए। पैकिंग उत्पादों के दामों में 5 प्रतिशत के इजाफे से आपके रसोई का बजट बिगड़ जाएगा। क्योंकि इसके दायरे में रोजाना इस्तेमाल होने वाले आटा, दाल, दूध, पनीर भी आ जाएंगे।
पैकिंग से ऐसे बिगड़ेगा आपके घर का बजट
बात आटे की करें तो इस समय बाजार में बिना ब्रांडेड 10 किलो आटे के दाम 300 रुपये हैं, जोकि अब 315 रुपये हो जाएंगे। वहीं बात दालों की करें, तो चना दान 80 रुपये से 84 रुपये, काला चना 80 से 84 रुपये, अरहर दाल 120 से 126 रुपये, राजमा 160 से 168 रुपये, सफेद चने 110 से 115 रुपये, मूंगी साबत 110 से 115 रुपये और मूंगी धुली 120 से 126 रुपये हो जाएगी। इसके साथ ही बात दूध की करें, तो यह 70 से 73.50 पैसे हो जाएगा, इसके साथ ही पनीर 380 रुपये से 399 रुपये हो जाएगा।
ग्राहकों को समझाने में होगी परेशानी
लुधियाना कंज्यूमर्स प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रधान हरकेश मित्तल के मुताबिक हमारे लिए यह एक बड़ा चुनौती का समय है। ग्राहकों की सुविधा के लिए रिटेल कांसैप्ट को सेल्फ स्टोर कांसैप्ट में तब्दील किया गया। ताकि कम समय में ग्राहक पैकिंग उठाकर खरीदारी कर सके। इसके लिए ग्राहकों की सुविधा के लिए छोटे दुकानदार भी दालों को साफ कर पैकिंग में दे रहे थे। अब 5 प्रतिशत दाम बढ़ने से ग्राहक खुले में खरीदने को तरजीह देंगे। जिससे समय के साथ वेस्टेज का नुक्सान सहना पड़ेगा।
अशोक करियाणा स्टोर शिंगार सिनेमा के मालिक अशोक वर्मा ने कहा कि ग्राहकों को इसे समझाने में समय लगेगा। पहले ब्रांडेड और अन ब्रांडेड पैकिंग में दामों का च्वाइस थी, जो अब खत्म हो जाएगा और हर किसी को पांच प्रतिशत अतिरिक्त देने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।