चुनावी ड्यूटी में कर्मचारियों की सुरक्षा बनाने की मांग उठाई
विधानसभा चुनाव में विभिन्न कर्मचारियों की चुनावों में अहम भूमिका होती है। गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन ने मुख्य चुनाव अधिकारी को ई-मेल और पत्र जारी कर चुना ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लुधियाना : विधानसभा चुनाव में विभिन्न कर्मचारियों की चुनावों में अहम भूमिका होती है। गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन ने मुख्य चुनाव अधिकारी को ई-मेल और पत्र जारी कर चुनावी ड्यूटी में लगाए गए स्टाफ की सुरक्षा की मांग की है। यूनियन के राज्य प्रधान सुरिदर कुमार, जनरल सेक्रेटरी बलकार वलटोहा ने जानकारी देते कहा कि उन्होंने मांग की है कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात अगर किसी अधिकारी और कर्मचारी की मौत हो जाती है तो कम से कम पचास लाख रुपये की राशि या जख्मी होने के चलते कम से कम दस लाख रुपये की राशि देना यकीनी बनाया जाए। वहीं चुनावी ड्यूटी पर तैनात सभी अमले को अपनी वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किए जाएं, वहीं चुनाव ड्यूटी उनके रिहायश या पोस्टिग स्थान के नजदीक लगाई जाए।
मांग की गई है कि महिला कर्मचारियों की परजाइडिग आफिसर ड्यूटी न लगाई जाए क्योंकि ऐसे अफसरों को चुनाव बूथ पर रात भर रुकना पड़ता है, महिलाओं के लिए रात भर ड्यूटी देना मुश्किल है। पोलिग पार्टियों को पोलिग स्टेशन पर छोड़ने और वापिस लेकर आने के लिए बसों को प्रबंध करना यकीनी बनाया जाए। इसके अलावा 14 फरवरी को चुनाव सामग्री जमा कराने के बाद रात के समय कर्मचारियों की घर वापसी के लिए जिले में विभिन्न रूटों के लिए बसें चलाई जाएं। अध्यापक यूनियन ने यह भी मांग की कि जिला चुनाव अधिकारियों की ओर से अगर गस्टिड छ्टी वाले दिन या रविवार वाले दिन चुनाव रिहर्सल कराई जाती है तो चुनाव अमले को नियमों अधीन बनती कमाई छुट्टियां देना यकीनी बनाया जाए। आनलाइन आयोजित मीटिगमें टहल सिंह सराभा, मनीश शर्मा, बलवीर सिंह कंग, परमजीत सवद्दी, नरिदरपाल सिंह, बलवीर सिंह आदि शामिल हुए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।