ग्लाडा ने सात अवैध कालोनियों पर चलाया बुल्डोजर
ग्लाडा ने मार्च 2018 के बाद बनी कॉलोनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।
जासं, लुधियाना : पंजाब सरकार ने मार्च 2018 से पहले की अवैध कॉलोनियों को रेगुलर करने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया है, लेकिन कॉलोनाइजर अब भी ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। वहीं ग्रेटर लुधियाना एरिया डवलपमेंट अथॉरिटी ने मार्च 2018 के बाद बनी कॉलोनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।
ग्लाडा अफसरों ने अब अवैध कॉलोनियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने शुरू की है। मंगलवार को ग्लाडा ने डेहलों-साहनेवाल रोड पर सात अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चलाया और वहां बनी सड़कें, सीवरेज व बिजली के खंभों को गिरा दिया। ग्लाडा के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर पीएस गिल ने लोगों से अपील की है कि वह कॉलोनियों में प्लॉट लेने से पहले यह देख लें कि कॉलोनी ग्लाडा से मंजूर है या नहीं। वह इसके लिए ग्लाडा दफ्तर आकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ग्लाडा टीम ने उमेदपुर, टिब्बा, धरोड़ व आसपास के अन्य गांवों में एक के बाद एक कॉलोनी में कार्रवाई की। एक कॉलोनी में तो कॉलोनाइजर ने सड़कें बनाने के लिए पत्थर भी बिछा दिए थे। कॉलोनाइजर ने वहां पर प्लॉट बेचने के लिए एक टैंट भी लगाया था। जैसे ही उसे भनक लगी कि ग्लाडा की टीम कार्रवाई के लिए आ रही है तो वह मौके से फरार हो गया। ग्लाडा अफसरों ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। ग्लाडा टीम का नेतृत्व एसडीओ आदित्य रतन कर रहे थे। अवैध कॉलोनियों के कॉलोनाइजरों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा
ग्लाडा की एस्टेट अफसर सोनम चौधरी ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के कॉलोनाइजरों का पूरा रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनियां काटकर लोगों के साथ धोखा कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।