Suicide In Ludhiana: लुधियाना में पढ़ाई में कमजोर 11 वीं की छात्रा ने सल्फास खाकर की खुदकुशी
Suicide In Ludhiana पढ़ाई में कमजोर चल रही एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली। परिवार की सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जासं, लुधियाना। Suicide In Ludhiana: पढ़ाई में कमजोर चल रही एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली। परिवार की सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक छात्रा का नाम प्रेम नगर निवासी विशाखा (16) है।जांच अधिकारी एएसआई देशराज ने बताया कि विशाखा चार बहने व एक भाई है।
वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी। घर पर ऑनलाइन पढ़ाई के चलते वह पढ़ाई में कुछ कमजोर चल रही थी। परिवार ने बताया कि वह कुछ समय से मानसिक तौर पर परेशान थी और उसने मंगलवार को घर पर सल्फास खा लिया। हालत बिगड़ती देख परिवार ने उसे निजी अस्पताल दाखिल करवाया। जहां उसने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतक छात्रा के पिता विनोद कुमार के बयानों पर धारा 174 के तहत कार्रवाई कर शव के पोस्टमार्टम के बाद बिसरा जांच के लिए भिजवा दिया है।
यह भी पढ़ें-पेट्रोल पंप पर खड़ा ट्रक चोरी
संसू, मुल्लांपुर दाखा। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक को ही चोरी कर लिया। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी हमीर सिंह का कहना है कि राजिन्दर सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी गांव सहौली थाना जोधां ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपना दस टायरी ट्रक क यूनियन मुल्लांपुर में पंजीकृत करा रखा था, जिसे चालक नसीब सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी खंजरवाल चलाता था। उसने बताया कि 17 अगस्त को उसका चालक मुल्लांपुर रेलवे स्टेशन पर लगी माल गाड़ी में हो रही अनाज की लोडिंग का काम करीब रात 12.30 बजे निपटाने उपरांत उक्त ट्रक को अनुराग फीलिंग स्टेशन पर खड़ा करके अपने गांव खंजरवाल घर चला गया। अगले दिन 18 अगस्त को जब नसीब सिंह अपने गांव खंजरवाल से ट्रक लेने के लिए आया तो पैट्रोल पंप से ट्रक गायब था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।