बच्ची ने चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन कर बताया, 14 साल का भाई करता है गंदी बात, जानें कैसे हुई पहचान
पहली कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची ने किताब में छपे चाइल्ड हेल्पलाइन का नंबर देखकर फोन किया और बताया कि उसका भाई गंदी हरकतें करता है। बाद में टीम बड़ी ...और पढ़ें

लुधियाना, जेएनएन। पहील कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची अपने 14 साल के यौन उत्पीड़न का शिकार हो रही थी। एक सरकारी स्कूल में पढऩे वाली इस बच्ची ने स्कूल की किताब में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर लिखा देखा। इसके बाद उसने चाइल्ड हेेल्पलाइन पर फोन कर कहा कि भाई उसके साथ गंदी बात करता है। बच्ची अपना एट्रेस आदि नहीं बता सकी। इसके बाद चाइल्ड हेेल्पलाइन और पुलिस की टीम बड़ी मुश्किल से उसके पास पहुंच पाई। बच्ची का बयान दर्ज करने के बाद थाना डिवीजन दो पुलिस ने उसके 14 वर्षीय भाई को गिरफ्तार कर लिया।
एड्रेस नहीं बता पाई तो हेल्पलाइन ने स्कूल ड्रेस के रंग से बच्ची की पहचान कर पुलिस में की शिकायत
पुलिस को दी शिकायत में हेल्पलाइन कर्मी ममता चौधरी ने बताया कि वह चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 कार्यालय में काम करती हैं। उनके पास 21 अगस्त को एक छोटी बच्ची का फोन आया था। उसने बताया कि घर पर उसका भाई उससे अश्लील हरकतें करता है। उसके शरीर पर गलत ढंग से हाथ लगाता है।
ममता चौधरी के अनुसार, बच्ची ने बताया कि शिवरात्रि के दिन जब घर पर कोई नहीं था तो भाई ने दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया था। जब उसने इस बारे में अपनी मां को बताया तो उसने भाई को डांट दिया और उसे बाहर किसी को कुछ न बताने को कहा, लेकिन भाई उसे लगातार परेशान कर रहा था। इसलिए उसने स्कूल की किताब से नंबर लेकर फोन कर शिकायत की।
ममता चौधरी के अनुसार बच्ची पहले अपने नाना के घर रहती थी और कुछ समय पहले ही यहां आई थी। इसलिए वह अपने घर के बारे में ज्यादा नहीं बता पा रही थी। उसने बताया कि वह सरकारी स्कूल में पढ़ती है और उसके स्कूल की ड्रेस में नीली शर्ट और ग्रे पैंट है। इसके बाद हेल्पलाइन के अधिकारियों ने उसकी तलाश शुरू की। दर्जन भर स्कूलों की विजिट कर अध्यापकों से बात की। आठ दिन बाद एक स्कूल की प्रिंसिपल ने उन्हें फोन कर बताया कि जिस बच्ची ने शिकायत की थी वह उनके स्कूल की छात्रा है। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन ने बच्ची को संरक्षण में लेकर उसके बयान दर्ज किए और पुलिस को कंप्लेंट दी।
यह भी पढ़ें: जंजीरों में बंधी युवती ने किए सनसनीखेज खुलासे, बोली-बड़े घर की लड़की ने धकेला दलदल में
टोल फ्री सेवा है 1098
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टोल फ्री नंबर है। इस पर 18 साल तक की उम्र तक का कोई भी बच्चा या किशोर मदद के लिए फोन कर सकता है। भले उन्हें पढ़ाई के दौरान किसी सब्जेक्ट की जानकारी ही क्यों न लेनी हो। किताब-कॉपी खरीदने को पैसे न हों या फिर उनके साथ घरेलू हिंसा होती हो, पीडि़त बच्चे इस नंबर पर शिकायत कर अपनी समस्या बता सकते हैं। हेल्पलाइन के कर्मचारी हर तरह की सहायता करते हैं। वहीं, स्कूलों में बच्चों को शिक्षक जागरूक कर रहे हैं। शायद इसी का नतीजा रहा कि बच्ची ने किताब से नंबर लेकर चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी।
यह भी पढ़ेंं: कृष्ण भक्त विदेशी बाला बनी भारतीय युवक की प्रेम दीवानी, फिर जन्माष्टमी पर उठाया ऐसा कदम
आरोपित भाई को बाल सुधार गृह भेजा
लुधियाना के थाना डिवीजन दो के इंस्पेक्टर सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि दस वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले भाई को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। बच्ची की जागरूकता से आरोपित तक पहुंचने में मदद मिली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।