Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल कोविड पूर्व उत्पादन स्तर पर पहुंच सकती है गारमेंट्स इंडस्ट्री

    कोविड के चलते दो साल तक संकट के दौर से गुजर रही गारमेंट्स इंडस्ट्री को इस साल राहत मिलने की उम्मीद है।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 07:30 PM (IST)
    Hero Image
    इस साल कोविड पूर्व उत्पादन स्तर पर पहुंच सकती है गारमेंट्स इंडस्ट्री

    मुनीश शर्मा, लुधियाना

    कोविड के चलते दो साल तक संकट के दौर से गुजर रही गारमेंट्स इंडस्ट्री को इस साल राहत मिलने की उम्मीद है। दो साल से प्रोडक्शन कम रहने के चलते मार्केट में रिटेलर्स के पास स्टाक क्लीयर हो चुका है। ऐसे में इस साल मांग भी अच्छी है और आर्डर अच्छे आ रहे हैं। ऐसे में इस साल लुधियाना की गारमेंट्स इंडस्ट्री कोविड पूर्व उत्पादन स्तर पर पहुंच सकती है। उद्योगपतियों का कहना है कि अगर कच्चे माल के दाम स्थिर रहे तो इस साल अच्छे आर्डर मिलने के साथ ही डिस्पैचिग भी समय से की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञात हो कि कोविड और किसान आंदोलन के चलते पिछले दो साल से गारमेट्स इंडस्ट्री के लिए उत्पादन के लिहाज से समय बेहद खराब रहा। इसके साथ ही रिटेलर्स ने भी इसके चलते कम आर्डर दिए। अब स्थिति बेहतर होने के साथ-साथ रिटेलर्स के पास स्टाक क्लीयर होने से अच्छे आर्डर मिल रहे हैं। इस समय प्रोडक्शन जोरों पर हैं और डिस्पैचिग भी आरंभ हो गई है। अगर यही तेजी रही, तो इस साल हौजरी के लिए सीजन कोविड पूर्व स्थिति में जाने की उम्मीद है।

    अजय टैक्सटाइल के एमडी अजय नरूला के मुताबिक इस साल हौजरी का सीजन बेहतर होने की उम्मीद है। इसका मुख्य कारण पिछले दो सालों से लोगों का खरीददारी के प्रति कम रूझान रहने के साथ ही अब रिटेलर्स के पास स्टाक क्लीयर हो जाना है। इस साल लुधियाना गारमेंट्स इंडस्ट्री को तिब्बत बाजार सहित हिमाचल के विभिन्न कस्बों में लगने वाले बाजारों का भी बेहतर रिस्पांस है। अभी से ग्राहक लुधियाना के बाजारों में पहुंचने लगे हैं। अगर कच्चे माल के दामों में इजाफा नहीं होता, तो इस साल सीजन बेहतर होगा।

    निटवियर क्लब के प्रधान दर्शन डावर ने कहा कि कोविड के बाद से ही इंडस्ट्री के हालात खराब चल रहे हैं। अब दोबारा इंडस्ट्री पटरी पर लौट रही है लेकिन इसमें कच्चे माल के दामों में चल रही उठापठक एक कठिन रास्ता है। हालांकि इस साल कोविड से पूर्व समय में किए जाने वाले कारोबार की तरह की आर्डर आने आरंभ हो गए हैं।