Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त ने ही दोस्त को पिला दिया जहर, तड़प-तड़पकर कर युवक ने तोड़ा दम

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:44 PM (IST)

    लुधियाना के समराला में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त को जहर पिलाकर मार डाला। मृतक की पहचान बिक्रमजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी जुझार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि जुझार सिंह ने बिक्रमजीत को जहरीला पदार्थ दिया था जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

    Hero Image
    दोस्त को दिया जहरीला पदार्थ, दर्दनाक मौत।

    संवाद सूत्र, समराला (लुधियाना)। नजदीकी गांव टोडरपुर में दोस्त ने अपने ही दोस्त को जहरीला पदार्थ पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बिक्रमजीत सिंह (35) निवासी गांव अमरगढ़, थाना खमाणों, जिला फतेहगढ़ साहिब के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित जुझार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओ समराला पवित्तर सिंह ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि गांव अमरगढ़ निवासी राजवंत कौर के पति बिक्रमजीत सिंह को सुबह साढ़े दस बजे उसका दोस्त जुझार सिंह निवासी नानोवाल कलां मोटरसाइकिल पर लेकर गया था।

    उसके बाद वह दोनों टोडरपुर की तरफ चले गए, जहां से उसने बिक्रमजीत सिंह के परिवार को उसकी हालत बिगड़ने की सूचना दी। परिवार मौके पर पहुंचा और उसे नजदीकी अस्पताल ले गया। इस दौरान उसकी मौत हो गई।

    पवित्तर सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि जुझार सिंह ने बिक्रमजीत को जहरीला पदार्थ दिया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ये भी जांच कर रही है कि आरोपित नशे का आदी तो नहीं था या किसी रंजिश के चलते उसकी हत्या की गई है।