Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों की चोरी करने वाले चार चोर गिरफ्तार, तीन करोड़ की नगदी और सोना बरामद; डॉक्टर के घर में की लूटपाट

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 12:54 PM (IST)

    Robbing in Ludhiana लुधियाना के थाना दुगरी में करोड़ों की लूट की वारदात का खुलासा कर दिया गया है। चार चोरोंं ने डॉक्टर के घर में करोड़ों के सामान की चोरी की थी। पंजाब पुलिस ने पांच दिन के अंदर ही मामला सुलझा लिया है। चोरों के पास से 3 करोड़ 51 लाख की नगदी और सोने के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।

    Hero Image
    चार चोरों ने डॉक्टर के घर में की करोड़ों की चोरी (जागरण ग्राफिक्स)

    लुधियाना, जागरण संवाददाता। Robbing in Ludhiana: लुधियाना के थाना दुगरी में करोड़ों की लूट की वारदात का खुलासा कर दिया गया है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

    इस बारे में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी साझा की है। थाना दुगरी में पांच दिन पहले आरोपियों ने डॉक्टर से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने डॉक्टर के घर से 3.51 करोड़ की नगदी और सोने के जेवरात चोरी कर लिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 करोड़ 51 लाख रुपए की नगदी और सोना बरामद

    चोरी की घटना के बारे में शिकायत दर्ज कराई गई। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने कार्रवाई की और उन्होंने पांच दिनों के भीतर ही पूरे मामले का खुलासा कर चार लोगों को धर-दबोचा है। पुलिस ने चार आरोपितों को काबू कर उनके पास से 3 करोड़ 51 लाख रुपए की नगदी और सोने के जेवरात बरामद किए हैं। वहीं, अब इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जारी है।

    यह भी पढ़ें- Gurdaspur: मानवता शर्मसार! महिला और नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पिता के एक्सीडेंट का बहाना बनाकर ले गया आरोपी