पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन मनाया
जला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी) की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का 78 वां जन्मदिन श्रद्धा के साथ मनाया गया।

जासं, लुधियाना: जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी) की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का 78 वां जन्मदिन श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर पीरू बंदा कालोनी के पार्क में स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर मिठाई बांटी गई। राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पूर्व विधायक राकेश पांडे ने कहा कि देश को कंप्यूटर युग में ले जाने और युवाओं को 18 साल में वोट का अधिकार दिलवाने में उनका नाम आता है। पूर्व विधायक सुरिदर डावर ने कहा कि वह गरीबों की झोपड़ियों में जाकर उनका हालचाल पूछते थे और उनसे शिक्षा लेते हुए हमें भी गरीब वर्ग का ध्यान रखना चाहिए।
जिला अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि वैसे तो मोती लाल नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक इनके परिवार ने जो देश हित के लिए किया है, वह भुलाया नहीं जा सकता। देश ने जितनी भी तरक्की की वह ज्यादातर कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए के शासन में की। अब पिछले 8 साल के शासन में तो उस तरक्की में बनी धरोहर को बेचने का काम हो रहा है। कांग्रेस के फिर से सत्ता में लौटने के बाद ही राष्ट्र विकास की ओर जा पाएगा।
इस मौके परकृष्ण खरबन्दा, बलविदर संधू, स्टीफन लाल, रोहित चोपड़ा, वी के अरोड़ा, सीताराम शंकर, कुलवंत पूरी, शिवचरण थापर, बनू बहल, गुरनाम सिंह कलेर, •ाोरवर सिंह, रिकू सिधर, रामजी दास, अमरजीत जीता, गुलशन बावा, प्रताप सिंह, बलदेव राजस्थानी, बिद्राज राम, संजीव मालिक, कुलदीप मरवाह, संदीप बांसल, हरजीत वर्मा, राम कृष्ण, सुरिदर पाल, सरबजीत सिंह, सुनील बाली, दीपक भटी, विशाल गर्ग, कमल चौधरी,चमन लाल, राजीव महेद्रु, विष्णु शर्मा, सनी कुमार, राजिन्द्र कुमार,आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।