Grains Transportation Scam: पूर्व मंत्री को आज तीसरी बार अदालत में पेश करेगी विजिलेंस, संपत्ति का ब्यौरा देंगे वकील
Grains Transportation Scam पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु फिलहाल दो दिन के विजिलेंस रिमांड पर हैं। रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को उनको तीसरी बार अदालत में पेश किया जाना है। विजिलेंस अदालत में उनका और रिमांड मांगने का प्रयास करेगी।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु फिलहाल दो दिन के विजिलेंस रिमांड पर हैं। रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को उनको तीसरी बार अदालत में पेश किया जाना है। विजिलेंस अदालत में उनका और रिमांड मांगने का प्रयास करेगी। विजिलेंस का कहना है कि अभी कई मुद्दों पर जांच होनी बाकी है।
दूसरी ओर आशु के वकील एचएस घुम्मन ने कहा कि विजिलेंस टीम के मांगने पर सोमवार वो उन्हें आशु की संपत्ति का ब्यौरा मुहैया करवाएंगे। हालांकि यह डिटेल वह पहले भी सौंप चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने दोबारा ये ब्यौरा देने का कहा है। विजिलेंस के अधिकारियों की टीम ने रविवार को भी आशु से पूछताछ की।
विजिलेंस की ओर से जुटाए दस्तावेज दिखाकर उनसे सवाल किए जा रहे हैं। इसके अलावा आशु के कुछ करीबियों पर भी विजिलेंस की नजर है। आशु के करीबी मीनू मल्होत्रा और इंद्रजीत इंदी अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश में विजिलेंस की टीमें छापामारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि मीनू मल्होत्रा पंजाब से बाहर जा चुका है। एसएसपी विजिलेंस रविंदर पाल सिंह संधू आशु के दुबई में निवेश की जांच पड़ताल खुद अपने स्तर पर कर रहे हैं। बात करने पर उनका कहना था कि फिलहाल जांच पूरी होने से पहले कुछ कहना मुनासिब नहीं होगा।
विजिलेंस टीम ने शनिवार मेयर बलकार सिंह संधू और आशु के करीबी सनी भल्ला से पूछताछ की थी। सनी भल्ला को रविवार सुबह फिर से आने के लिए कहा गया था। रविवार दोपहर और शाम को विजिलेंस अधिकारियों ने उन्हें फोन भी किया था। इसके बावजूद वह नहीं पहुचे। दूसरी तरफ मेयर संधू को सोमवार फिर से जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।
नौ लोग नामजद, महज दो ही गिरफ्तार
अनाज ढुलाई घोटाले में विजिलेंस विभाग ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, इंद्रजीत इंदी, मीनू मल्होत्रा, ठेकेदार तेलू राम, उसके पार्टनर जगरूप सिंह, फूड एंड सप्लाई विभाग के सौरव भाटिया, संजीव भाटिया, गुरशिंदर सिंह तथा पूर्व डिप्टी डायरेक्टर आरके सिंगला को नामजद किया है। हालांकि इनमें से अभी तक केवल भारत भूषण आशु तथा तेलू राम को ही गिरफ्तार किया गया है। बाकी सात लोगों की विजिलेंस को तलाश है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।