Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीश ओशो फाउंडेशन इंटरनेशनल का गठन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2022 09:22 PM (IST)

    विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु ओशो के पुणे स्थित कम्यून को बचाने के लिए ओशो संन्यासी लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी प्रयास के अंतर्गत पुणे से स्वामी गोपाल भारती और स्वामी मोक्ष अपनी टीम के साथ विशेष रुप से हंबड़ा रोड गांव बारन हाड़ा स्थित ओशो मेडिटेशन सेंटर में पहुंचे। इस दौरान रजनीश ओशो फाउंडेशन इंटरनेशनल का गठन किया गया। फाउंडेशन में लुधियाना से स्वामी ध्यान सुमित को सदस्य के तौर पर चयनित किया गया।

    Hero Image
    रजनीश ओशो फाउंडेशन इंटरनेशनल का गठन

    संसू, लुधियाना : विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु ओशो के पुणे स्थित कम्यून को बचाने के लिए ओशो संन्यासी लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी प्रयास के अंतर्गत पुणे से स्वामी गोपाल भारती और स्वामी मोक्ष अपनी टीम के साथ विशेष रुप से हंबड़ा रोड गांव बारन हाड़ा स्थित ओशो मेडिटेशन सेंटर में पहुंचे। इस दौरान रजनीश ओशो फाउंडेशन इंटरनेशनल का गठन किया गया। फाउंडेशन में लुधियाना से स्वामी ध्यान सुमित को सदस्य के तौर पर चयनित किया गया। फाउंडेशन का सदस्य बनने के पश्चात स्वामी ध्यान सुमित ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे स्थित कम्यून को बचाने के लिए ओशो सन्यासी पूरे देश में जा रहे हैं। फाउंडेशन का प्रथम कार्य इस कम्यून को बचाने का है। उन्होंने बताया कि यह नई फाउंडेशन देशभर में ओशो कम्यून को बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन करेगी और जिले-जिले राज्य-राज्य संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन भी भेंट करेगी। इस अवसर पर स्वामी ध्यान मस्ताना, स्वामी योग राजिदर, स्वामी ऋषि, स्वामी आनंद रजनीश, स्वामी ज्ञान श्रेष्ठ भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner