कोहरे का असर: लुधियाना रेलवे स्टेशन पर छह घंटे देरी से पहुंच रही ट्रेनें, यात्रियों को हो रही परेशानी
कोहरे का असर धुंध के कारण ट्रेनें लुधियाना आते -आते दो से छह घंटे की देरी से पहुंच रही है। ट्रेन लेट होने के कारण परिवार के साथ स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को परेशानी का सामना करने पड़ता है।

लुधियाना, डीएल डॉन। मौसम के बदलाव से ट्रेनों के परिचालन में भी दिक्कत आने लगी है। जिस कारण ट्रेनें दो से छह घंटे लेट चल रही है। ट्रेन लेट होने से यात्री पूछताछ केंद्र पर लगातार जानकारी हासिल करने में जुटे रहते हैं। अधिकारी बताते हैं कि धुंध के कारण ट्रेनें पीछे से ही लेट आ रही है, जिससे लुधियाना आते-आते दो से छह घंटे की देरी हो जाती है। ट्रेन लेट होने के कारण परिवार के साथ स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को परेशानी का सामना करने पड़ता है।
ट्रेन काम चलने से आरक्षण केंद्र से लौट रहे यात्री
कोविड-19 और किसान आंदोलन के चलते अभी आधा दर्जन ट्रेनों का आवागमन हो रहा है, जिससे यात्रियों को मुश्किलें आ रही है। लुधियाना रेलवे आरक्षण केंद्र से रोजाना सैकड़ों यात्री लौट रहे हैं और उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है। यात्री बृजेश कुमार ने बताया कि वह तीन दिन से लगातार तत्काल टिकट करवाने के लिए आ रहे हैं लेकिन तत्काल टिकट उन्हें नहीं मिल पा रही है, जिससे उनका सफर अधर में लटका हुआ है।
यात्री विजय सिंह ने बताया कि उन्हें बिहार दरभंगा जाना है और वह टिकट लेने के लिए आरक्षण केंद्र जा रहे हैं लेकिन टिकट नहीं मिल रही है। इसी तरह अन्य यात्रियों ने बताया कि उन्हें भी अपने मूल गांव जाना है, रिजर्व टिकट नहीं मिलने के कारण भारी परेशानी हो रही है। आरक्षण केंद्र के प्रभारी जसवंत सिंह ने कहा कि ट्रेनें कम होने से यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी हो रही है।
देरी से चलने वाली ट्रेनें
घने कोहरे के कारण तकरीबन ट्रेनें 2 से 6 घंटे देरी से चल रही है, इनमें फ्रंटियर मेल, मालवा एक्सप्रेस, किसान मेल, शहीद एक्सप्रेस, जम्मू तवी एक्सप्रेस, श्री शक्ति एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल है। इस संबंध में लुधियाना के रेलवे स्टेशन अधीक्षक अशोक सिंह सलारिया ने कहा कि घने कोहरे के कारण सभी ट्रेनें लेट आ रही हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है।
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।