मछलीपालन विभाग ने पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप लगाया
डायरेक्टर मछलीपालन पंजाब के नेतृत्व में मछली पालन विभाग द्वारा समराला में 23 मई से 27 मई तक पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप लगाया गया।

संसू, समराला: डायरेक्टर मछलीपालन पंजाब के नेतृत्व में मछली पालन विभाग द्वारा समराला में 23 मई से 27 मई तक पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप लगाया गया। इसमें इलाके के 42 व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। कैंप दौरान राम रतन सिंह मछली पालन अफसर समराला द्वारा तालाब के निर्माण से लेकर मंडीकरण तक विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही सरकार द्वारा मिल रही सुविधाओं के बारे में किसानों को बताया। उन्होंने बताया कि मछली पालन विभाग द्वारा तालाब के निर्माण के लिए सात लाख, पहले साल की खुराक के लिए चार लाख रुपये बैंक से कर्ज के रूप में दिलवाए जाते हैं। जिस पर जनरल वर्ग के लोगों के लिए 40 फीसद और एससी वर्ग के लिए 60 फीसद सब्सिडी मुहैया करवाई जाती है। दलबीर सिंह सहायक डायरेक्टर जितेंद्र सिंह ग्रेवाल सीनियर ने बताया कि किसान बंजर पड़ी जमीनों में मछली पालन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।